पाकुड़: झारखंड में पहले चरण के मतदान की रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि इस बार जनता ने झूठ और जहर की राजनीति करने वाली भाजपा को नकार दिया है. उक्त बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कही. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि एक कंपनी की पार्टी बनकर 8 हजार करोड़ का इलेक्टोरल बॉन्ड लेकर खुद एक कंपनी बन गई है. भाजपा और आरएसएस इस कंपनी का झूठ और जहर है.
वृंदा करात ने कहा कि झूठ और जहर की इस राजनीति के खिलाफ जनता ने पहले चरण में ही अपना जवाब दे दिया है, इसलिए यहां डबल इंजन की सरकार नहीं बनने जा रही है. संथाल परगना में हो रहे दूसरे चरण के चुनाव में भाजपा ने संथाल परगना को कॉरपोरेट अडानी और अंबानी परगना में बदल दिया है.
उन्होंने कहा कि जब झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार बनाने की बात हुई तो हमने अच्छी नीतियों का पक्ष लिया. इन पांच सालों में इन लोगों ने भी यहां की जनता के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार को स्थानीय नीति और रोजगार की गारंटी देनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
वृंदा करात ने कहा कि घुसपैठ सभ्य देश की राजनीतिक भाषा नहीं होनी चाहिए. जो लोग हमारे देश में अवैध रूप से घुसे हैं, उनकी कानूनी रूप से पहचान होनी चाहिए और उस देश से बात करके पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब भाजपा 16 साल 6 महीने तक सत्ता में थी, तब झारखंड में कोई समस्या नहीं थी और अब जब चुनाव आ गया है, तो उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. डबल इंजन की सरकार कैसे बनेगी, क्योंकि वे विकास की बात ही नहीं करते. उन्होंने कहा कि अगर वाकई घुसपैठ की समस्या है, तो उनके वकील ने कोर्ट में तीन बार तारीख क्यों ली.
यह भी पढ़ें:
वन नेशन वन इलेक्शन संसदीय प्रणाली और संविधान पर हमला- वृंदा करात