ETV Bharat / state

'किसानों पर लाठी चलाना बंद करे सरकार', बिहार विधानसभा में भाकपा माले का प्रदर्शन - भाकपा माले का प्रदर्शन

Protest In Bihar Assembly: बिहार विधानसभा में गुरूवार को भाकपा माले के विधायक ने जमकर प्रदर्शन किया. जहां माले विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि सरकार किसानों पर लाठी चलाना बंद करे नहीं तो हमलोग सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे.

CPIM MLA Sandeep Saurav Protest
बिहार विधानसभा में भाकपा माले का प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 5:58 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र के दौरान भाकपा माले के विधायक लगातार सरकार की नीति के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में गुरूवार को भी माले विधायकों ने किसान आंदोलन को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए.

किसानों पर लाठियां चलाना गलत: भाकपा माले के विधायकों का कहना था कि जिस तरह से किसानों के ऊपर लाठियां चलाई जा रही है वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में मोदी की सरकार नहीं थी तो मोदी जी कहते थे कि एमएसपी लागू करेंगे और जब सरकार में आ गए तो एमएसपी भूल गए हैं.

गरीबों को मिलें पांच डिसमिल जमीन: वहीं, विधायकों ने बिहार सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि बिहार में गरीबों को पांच डिसमिल जमीन मुफ्त में देना था. उसको लेकर सरकार ने चुप्पी साध ली है. बिहार में गरीबों को निश्चित तौर पर आवास मिलना चाहिए. हम लोगों ने गरीबों के आवास के मुद्दे पर भी सदन में चर्चा करने की अपील की है. लेकिन सरकार इससे परहेज कर रही है.

गरीबों की झोपड़ी उजाड़ रही सरकार: भाकपा माले के विधायक संदीप सौरभ ने साफ-साफ कहा कि बिहार में गरीबों को 5 डिसिमल जमीन मुफ्त में देना था. लेकिन इस योजना पर अभी तक काम नहीं हुआ है. इसके बदले अतिक्रमण के बहाने गरीबों की झुग्गी झोपड़ी उजाड़ी जा रही है, जो कि ठीक नहीं है. हम लोग इस लड़ाई को शुरू से लड़ते आ रहे है. अभी भी हमारी पार्टी पूरे बिहार में गरीबों को आवास देने वाले योजनाओं को लेकर प्रदर्शन करने का काम कर रही है.

सदन में चर्चा करने से भाग रही सरकार: उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस मामले को लेकर हम लोग सदन में चर्चा करना चाहते हैं. लेकिन सरकार इन मुद्दे पर चर्चा करने से भाग रही है. सरकार अगर इन मुद्दे पर जवाब नहीं देगी तो हम लोग सदन की कार्यवाही को चलने नहीं देंगे.

"किसानों पर लाठियां चलाई जा रही है. उन्हें दिल्ली आने से रोका जा रहा है. यह गलत है. जब केंद्र में मोदी सरकार नहीं थी तो मोदी जी कहते थे कि हम लोग एमएसपी लागू करेंगे और जब सरकार में आ गए तो भूल गए." - संदीप सौरभ, भाकपा माले, विधायक

इसे भी पढ़े- 'BJP ने पूंजीपतियों से जो चंदा लिया है, उसे सार्वजनिक करे', इलेक्टोरल बॉन्ड पर वाम दलों का प्रदर्शन

पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र के दौरान भाकपा माले के विधायक लगातार सरकार की नीति के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में गुरूवार को भी माले विधायकों ने किसान आंदोलन को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए.

किसानों पर लाठियां चलाना गलत: भाकपा माले के विधायकों का कहना था कि जिस तरह से किसानों के ऊपर लाठियां चलाई जा रही है वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में मोदी की सरकार नहीं थी तो मोदी जी कहते थे कि एमएसपी लागू करेंगे और जब सरकार में आ गए तो एमएसपी भूल गए हैं.

गरीबों को मिलें पांच डिसमिल जमीन: वहीं, विधायकों ने बिहार सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि बिहार में गरीबों को पांच डिसमिल जमीन मुफ्त में देना था. उसको लेकर सरकार ने चुप्पी साध ली है. बिहार में गरीबों को निश्चित तौर पर आवास मिलना चाहिए. हम लोगों ने गरीबों के आवास के मुद्दे पर भी सदन में चर्चा करने की अपील की है. लेकिन सरकार इससे परहेज कर रही है.

गरीबों की झोपड़ी उजाड़ रही सरकार: भाकपा माले के विधायक संदीप सौरभ ने साफ-साफ कहा कि बिहार में गरीबों को 5 डिसिमल जमीन मुफ्त में देना था. लेकिन इस योजना पर अभी तक काम नहीं हुआ है. इसके बदले अतिक्रमण के बहाने गरीबों की झुग्गी झोपड़ी उजाड़ी जा रही है, जो कि ठीक नहीं है. हम लोग इस लड़ाई को शुरू से लड़ते आ रहे है. अभी भी हमारी पार्टी पूरे बिहार में गरीबों को आवास देने वाले योजनाओं को लेकर प्रदर्शन करने का काम कर रही है.

सदन में चर्चा करने से भाग रही सरकार: उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस मामले को लेकर हम लोग सदन में चर्चा करना चाहते हैं. लेकिन सरकार इन मुद्दे पर चर्चा करने से भाग रही है. सरकार अगर इन मुद्दे पर जवाब नहीं देगी तो हम लोग सदन की कार्यवाही को चलने नहीं देंगे.

"किसानों पर लाठियां चलाई जा रही है. उन्हें दिल्ली आने से रोका जा रहा है. यह गलत है. जब केंद्र में मोदी सरकार नहीं थी तो मोदी जी कहते थे कि हम लोग एमएसपी लागू करेंगे और जब सरकार में आ गए तो भूल गए." - संदीप सौरभ, भाकपा माले, विधायक

इसे भी पढ़े- 'BJP ने पूंजीपतियों से जो चंदा लिया है, उसे सार्वजनिक करे', इलेक्टोरल बॉन्ड पर वाम दलों का प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.