बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने बयान को लेकर मुश्किल में घिर गए हैं. सीपीआई नेता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त को पत्र लिखकर गिरिराज सिंह पर बेगूसराय के मतदाताओं को पाकिस्तान परस्त और देशद्रोह कहने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
सीपीआई ने चुनाव आयोग को लिख पत्र: पत्र में शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने लिखा कि गिरिराज सिंह ने 19 अप्रैल को बेगूसराय के जीडी कॉलेज में आयोजित आशिर्वाद सभा में अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए यह कहा कि पाकिस्तान परस्त देश द्रोहियों से वोट नहीं मांगे. गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद जिले में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
पाकिस्तान परस्त मतदाताओं की मांगी जानकारी: अपने पत्र में शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने आगे लिखा कि वर्तमान में अभ्यर्थी गिरिराज सिंह से लिखित प्रमाण पत्र प्राप्त करने की कृपा करें कि स्वयं उनकी जानकारी में बेगूसराय में पाकिस्तान परस्त देशद्रोही मतदाता हैं, तो किस नियत से इस संवेदनशील मामले को अपनी ही सरकार के गृह मंत्रालय से भी छुपा कर रखा. उनके भाषण से यह भी प्रमाणित होता है कि उनके कार्यकर्ताओं को भी ऐसे मतदाताओं की जानकारी प्राप्त है.
'खास मजहब को बदनाम करने की कोशिश': शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि उनके भाषण से यह प्रमाणित हो रहा है कि चुनाव के दौरान एक खास मजहब को बदनाम, आतंकित करने और दहशत फैलाने की गैर कानूनी कारवाई उनके द्वारा की गई है, जो आचार संहिता का उल्लंघन है. शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि आमसभा में जय श्री राम और हर-हर महादेव जैसे धार्मिक नारे लगाते हुए नामांकन कराते जाना भी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है, इसकी जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने की मांग की.
"मैंने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र के द्वारा आचार संहित उल्लंघन के गंभीर मामले की ओर ध्यान आकृष्ट किया है, क्योंकि 19, 20 के बाद आज 21 तारीख बीत रही है लेकिन प्रशासन या निर्वाचन आयोग के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती देख मुझे विवश होकर पत्र लिखना पड़ रहा है. बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नामांकन के लिए आयोजित सभा में कहा कि बेगूसराय में पाकिस्तान परस्त देशद्रोही से वोट नहीं मांगें, भले ही वह हार जाएं. स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों की भूमि के मतदाता को देशद्रोही कहना यहां के मतदाता का अपमान है."- शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद, सीपीआई
देशद्रोही से जुड़ी जानकारी क्यों छिपाई?: सीपीआई नेता ने गिरिराज सिंह पर संवेदनशील मामलों से जुड़ी जानकारी छिपाने का भी गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'अगर उनकी जानकारी में उनके लोकसभा क्षेत्र में पाकिस्तान परस्त देशद्रोही रह रहे हैं तो गृह मंत्रालय को क्यों नहीं बताया? इतनी संवेदनशील जानकारी उन्होंने क्यों छुपाई, यह बेहद ही गंभीर मामला है. इस पर भी अलग से कार्रवाई होनी चाहिए.'
गिरिराज सिंह ने क्या कहा था?: दरअसल नामांकन कराने के बाद गिरिराज सिंह ने कहा था कि इस बार नरेंद्र मोदी को विश्व गुरु बनाने के लिए 400 पार ले जाना है, जिसमें बिहार की 40 सीट शामिल है. गिरीराज सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के संबंध में कहा था कि वह टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य हैं, जिन्होंने बेगूसराय को तबाह किया है. इंडस्ट्रियल हब के रूप में जाना जाने वाले बेगूसराय को रक्त रंजित किया है.
"मोदी जी के 10 साल के कार्यकाल में बेगूसराय में सबका साथ सबका विकास का काम हुआ है. लेकिन राष्ट्रवाद का जो विरोध करेगा, वैसे विरोधियों का मत गिरिराज सिंह को नहीं चाहिए. इस बार भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए, आर्थिक संपदा को दुनिया में ले जाना है."- गिरिराज सिंह, बेगूसराय सांसद सह प्रत्याशी
इंडिया-एनडीए में सीधी टक्कर: बता दें कि बेगूसराय लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा. बीजेपी ने एक बार फिर से पार्टी के फायरब्रांड नेता और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं महागठबंधन की ओर से सीपीआई के पूर्व विधायक अवधेश राय मैदान में हैं. दोनों के बीच सीधी टक्कर है.
ये भी पढ़ें: