ETV Bharat / state

सीपी जोशी बोले- गहलोत को राजस्थान के वैभव से ज्यादा अपने 'वैभव' की चिंता, CAA पर दिया ये बड़ा बयान - CP Joshi Targets Ashok Gehlot

CP Joshi Targets Ashok Gehlot, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने एक बार फिर कांग्रेस और पूर्व सीएम पर हमला बोला. बुधवार को पार्टी कार्यालय पर मीडिया से बात करते हुए जोशी ने मोदी सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कांग्रेस और गहलोत पर निशाना साधा. जोशी ने कहा कि बीजेपी परिवारवाद और क्षेत्रवाद के खिलाफ रही है. गहलोत ने राजस्थान से ज्यादा अपने 'वैभव' की चिंता की.

सीपी जोशी
सीपी जोशी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 13, 2024, 8:08 PM IST

सीपी जोशी ने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. लोकसभा चुनाव के कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों में बयानबाजी तेज होती जा रही है. सियासी सरगर्मियों के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर कटाक्ष किया. जोशी ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कांग्रेस और पूर्व सीएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी परिवारवाद, क्षेत्रवाद के खिलाफ रही है. पूर्व सीएम गहलोत ने राजस्थान से ज्यादा अपने बेटे की चिंता की. सीएए को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर जोशी ने कहा कि ऐसे लोग दूसरे देशों के इशारे पर बोलने वाले लोग हैं.

दूसरों के इशारों पर बोल रहे हैं : सीएएस को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर सीपी जोशी ने कहा कि क्या हर्ज है कि हमारा भाई जो दुनिया के देशों में प्रताड़ित है और वह वापस भारत आना चाहता है. पीएम के नेतृत्व में उनको सुविधा मिले, इससे किसी राजनीतिक पार्टी को क्या तकलीफ है. ये वही लोग हैं जो दूसरे देशों के इशारे पर बोलने वालते हैं. पूरा देश इस निर्णय का स्वागत कर रहा है. जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश का वैभव ऊंचा हो रहा है तो इन लोगों को तकलीफ हो रही है. बता दें कि केजरीवाल ने कहा था कि पाकिस्तान के लोगों को नागरिकता देकर बीजेपी भारत के लोगों का हक खत्म कर रही है.

पढ़ें : CM भजनलाल की गहलोत को खुली चुनौती, पूछा- हमारी सरकार हर 6 महीने में हिसाब देगी, आपने कितने वादे पूरे किए ?

बीजेपी प्रत्याशी 'कमल' का फूल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर जोशी ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी और उनका अपना निर्णय है. पार्टी और नेताओं का निर्णय है कि किसको लड़ाना या किसे नहीं लड़ाना है. भीलवाड़ा में हाल ही कांग्रेस से शामिल हुए रिजु झुनझुनवाला के होर्डिंग लगाने के सवाल पर सीपी जोशी ने कहा कि 15 प्रत्याशी घोषित हो गए हैं और 10 प्रत्याशी घोषित होने हैं. पार्टी का प्रत्याशी कमल का फूल है. सभी सीटों पर तैयारी चल रही है. बाकी सीटों पर जल्द ही उम्मीदवार घोषित होंगे. जोशी ने कहा कि पार्टी और देश की जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें. देश की जनता ने मन बना लिया है कि कमल का फूल खिलाना है. नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है.

60 साल तक कौन राज कर रहा था ? लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सोशल इंजीनियरिंग और टिकटों में एससी वर्ग को तरजीह देने के सवाल पर सीपी जोशी ने कहा कि देश की जनता जानती है कि बाबा साहब को लोकसभा में जाने से किसने रोका. बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया, जब मिला तो किसने दिया. किसने संसद मे चित्र नहीं लगाने दिया. देश की जनता सब जानती भी है और समझती भी है. जोशी ने कहा कि इतने सालों तक गरीब को मकान नहीं दिया, उज्ज्वला, जनधन खाते, किसान सम्मान निधि की सुविधाएं नहीं मिलीं. 60 साल तक कौन राज कर रहा था ? किसने 10 वर्षों में एससी-एसटी और हर वर्ग के लिए कल्याणकारी काम किए, यह जनता जानती है.

राजस्थान से ज्यादा अपने 'वैभव' की चिंता : चित्तौड़ में गैरमौजूदगी को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना के सवाल पर सीपी जोशी ने कहा कि चित्तौड़ में उनसे ज्यादा क्षेत्र में मैं रहता हूं. प्रदेश की जिम्मेदारी है तो भी चित्तौड़ में ज्यादा रहता हूं. 60 बरसों की तुलना में क्षेत्र में 10 वर्षों में विकास कराया है. चित्तौड़ से जुड़ी हर समस्या को संसद में उठाया है. यह चित्तौड़गढ़ की जनता जानती है. वहीं, वैभव गहलोत को जालोर-सिरोही से टिकट देने के सवाल पर जोशी ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा परिवारवाद और क्षेत्रवाद के खिलाफ है. वैसे भी गहलोत साहब ने राजस्थान के वैभव की चिंता कम की है और अपने 'वैभव' की चिंता ज्यादा की है.

सीपी जोशी ने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. लोकसभा चुनाव के कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों में बयानबाजी तेज होती जा रही है. सियासी सरगर्मियों के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर कटाक्ष किया. जोशी ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कांग्रेस और पूर्व सीएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी परिवारवाद, क्षेत्रवाद के खिलाफ रही है. पूर्व सीएम गहलोत ने राजस्थान से ज्यादा अपने बेटे की चिंता की. सीएए को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर जोशी ने कहा कि ऐसे लोग दूसरे देशों के इशारे पर बोलने वाले लोग हैं.

दूसरों के इशारों पर बोल रहे हैं : सीएएस को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर सीपी जोशी ने कहा कि क्या हर्ज है कि हमारा भाई जो दुनिया के देशों में प्रताड़ित है और वह वापस भारत आना चाहता है. पीएम के नेतृत्व में उनको सुविधा मिले, इससे किसी राजनीतिक पार्टी को क्या तकलीफ है. ये वही लोग हैं जो दूसरे देशों के इशारे पर बोलने वालते हैं. पूरा देश इस निर्णय का स्वागत कर रहा है. जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश का वैभव ऊंचा हो रहा है तो इन लोगों को तकलीफ हो रही है. बता दें कि केजरीवाल ने कहा था कि पाकिस्तान के लोगों को नागरिकता देकर बीजेपी भारत के लोगों का हक खत्म कर रही है.

पढ़ें : CM भजनलाल की गहलोत को खुली चुनौती, पूछा- हमारी सरकार हर 6 महीने में हिसाब देगी, आपने कितने वादे पूरे किए ?

बीजेपी प्रत्याशी 'कमल' का फूल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर जोशी ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी और उनका अपना निर्णय है. पार्टी और नेताओं का निर्णय है कि किसको लड़ाना या किसे नहीं लड़ाना है. भीलवाड़ा में हाल ही कांग्रेस से शामिल हुए रिजु झुनझुनवाला के होर्डिंग लगाने के सवाल पर सीपी जोशी ने कहा कि 15 प्रत्याशी घोषित हो गए हैं और 10 प्रत्याशी घोषित होने हैं. पार्टी का प्रत्याशी कमल का फूल है. सभी सीटों पर तैयारी चल रही है. बाकी सीटों पर जल्द ही उम्मीदवार घोषित होंगे. जोशी ने कहा कि पार्टी और देश की जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें. देश की जनता ने मन बना लिया है कि कमल का फूल खिलाना है. नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है.

60 साल तक कौन राज कर रहा था ? लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सोशल इंजीनियरिंग और टिकटों में एससी वर्ग को तरजीह देने के सवाल पर सीपी जोशी ने कहा कि देश की जनता जानती है कि बाबा साहब को लोकसभा में जाने से किसने रोका. बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया, जब मिला तो किसने दिया. किसने संसद मे चित्र नहीं लगाने दिया. देश की जनता सब जानती भी है और समझती भी है. जोशी ने कहा कि इतने सालों तक गरीब को मकान नहीं दिया, उज्ज्वला, जनधन खाते, किसान सम्मान निधि की सुविधाएं नहीं मिलीं. 60 साल तक कौन राज कर रहा था ? किसने 10 वर्षों में एससी-एसटी और हर वर्ग के लिए कल्याणकारी काम किए, यह जनता जानती है.

राजस्थान से ज्यादा अपने 'वैभव' की चिंता : चित्तौड़ में गैरमौजूदगी को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना के सवाल पर सीपी जोशी ने कहा कि चित्तौड़ में उनसे ज्यादा क्षेत्र में मैं रहता हूं. प्रदेश की जिम्मेदारी है तो भी चित्तौड़ में ज्यादा रहता हूं. 60 बरसों की तुलना में क्षेत्र में 10 वर्षों में विकास कराया है. चित्तौड़ से जुड़ी हर समस्या को संसद में उठाया है. यह चित्तौड़गढ़ की जनता जानती है. वहीं, वैभव गहलोत को जालोर-सिरोही से टिकट देने के सवाल पर जोशी ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा परिवारवाद और क्षेत्रवाद के खिलाफ है. वैसे भी गहलोत साहब ने राजस्थान के वैभव की चिंता कम की है और अपने 'वैभव' की चिंता ज्यादा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.