ETV Bharat / state

गौसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने कहा- तैयार की जा रहीं माॅडल गौशालाएं, किसानों को मिलेगी ट्रेनिंग - FIROZABAD NEWS

गौसेवा आयोग के सदस्य ने बुधवार को कान्हा उपवन गौशाला का किया निरीक्षण.

गौसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने किया निरीक्षण
गौसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने किया निरीक्षण (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 10:19 PM IST

फिरोजाबाद : यूपी की योगी सरकार गौमाता की सेवा के इच्छुक युवाओं और किसानों को रोजगार से भी जोड़ने का काम करने जा रही है. उत्तर प्रदेश राज्य गौसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय बुधवार को नगर निगम के कान्हा उपवन गौशाला का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक तहसील पर माॅडल गौशालाएं तैयार की जा रही हैं. उसमें किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. किसानों को गाय दी जाएंगी.

गौसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने किया निरीक्षण (Video credit: ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि अगर युवा किसान गौशाला से चार गायों को लेकर उनका पालन पोषण करना चाहता है तो उसे नौकरी के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. युवा किसान सरकार से 50 रुपए प्रति गाय के हिसाब से पैसे लेकर उसके चारे का इंतजाम कर सकता है, वहीं उसके गोबर से गैस और जैविक खाद भी तैयार कर बेच सकता है. इसके लिए सरकार ऐसे युवाओं को ट्रेनिंग भी देगी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में मौजूद व्यवथाओं को देखा और जो कमी दिखी उसमें सुधार के भी निर्देश दिए. उन्होंने ईटीवी से बातचीत में कहा कि गौशालाओं में सुधार के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. निरीक्षण में जो कमियां मिल रहीं हैं उन्हें दूर करने की कोशिश की जा रही है. सरकार जहां पहले 30 रुपये प्रति गाय के हिसाब से गायों के पोषण के लिए पैसे देती थी, उसे बढ़ाकर अब 50 रुपये कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि युवा किसानों को गौसेवा के जरिये रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है, जो युवा किसान 10 से 12 हजार की नौकरी के लिए दिल्ली या बाहर जाते हैं, ऐसे किसान चार गायों को गौशाला से लेकर उनके गोबर से जैविक खाद बना सकते हैं और उसे अपनी खेती में यूज कर सकते हैं या फिर खाद को बेच भी सकते हैं. जिससे फसल का अच्छा दाम मिलेगा, क्योंकि जैविक उत्पादों की देश मे काफी डिमांड रहती है. उन्होंने यह भी कहा कि युवा गोबर गैस का भी प्लांट लगा सकते हैं, इसके लिए उन्हें नेडा से ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : योगी के मंत्री का दावा- गाय को दुलारो तो ब्लड प्रेशर कंट्रोल; नाद-गौशाला में लेटने से ठीक होगा कैंसर

यह भी पढ़ें : निराश्रित गोवंशों के लिए गौशाला होगा निर्माण : मंत्री धर्मपाल सिंह - condition cow sheds of Bareilly

फिरोजाबाद : यूपी की योगी सरकार गौमाता की सेवा के इच्छुक युवाओं और किसानों को रोजगार से भी जोड़ने का काम करने जा रही है. उत्तर प्रदेश राज्य गौसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय बुधवार को नगर निगम के कान्हा उपवन गौशाला का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक तहसील पर माॅडल गौशालाएं तैयार की जा रही हैं. उसमें किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. किसानों को गाय दी जाएंगी.

गौसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने किया निरीक्षण (Video credit: ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि अगर युवा किसान गौशाला से चार गायों को लेकर उनका पालन पोषण करना चाहता है तो उसे नौकरी के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. युवा किसान सरकार से 50 रुपए प्रति गाय के हिसाब से पैसे लेकर उसके चारे का इंतजाम कर सकता है, वहीं उसके गोबर से गैस और जैविक खाद भी तैयार कर बेच सकता है. इसके लिए सरकार ऐसे युवाओं को ट्रेनिंग भी देगी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में मौजूद व्यवथाओं को देखा और जो कमी दिखी उसमें सुधार के भी निर्देश दिए. उन्होंने ईटीवी से बातचीत में कहा कि गौशालाओं में सुधार के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. निरीक्षण में जो कमियां मिल रहीं हैं उन्हें दूर करने की कोशिश की जा रही है. सरकार जहां पहले 30 रुपये प्रति गाय के हिसाब से गायों के पोषण के लिए पैसे देती थी, उसे बढ़ाकर अब 50 रुपये कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि युवा किसानों को गौसेवा के जरिये रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है, जो युवा किसान 10 से 12 हजार की नौकरी के लिए दिल्ली या बाहर जाते हैं, ऐसे किसान चार गायों को गौशाला से लेकर उनके गोबर से जैविक खाद बना सकते हैं और उसे अपनी खेती में यूज कर सकते हैं या फिर खाद को बेच भी सकते हैं. जिससे फसल का अच्छा दाम मिलेगा, क्योंकि जैविक उत्पादों की देश मे काफी डिमांड रहती है. उन्होंने यह भी कहा कि युवा गोबर गैस का भी प्लांट लगा सकते हैं, इसके लिए उन्हें नेडा से ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : योगी के मंत्री का दावा- गाय को दुलारो तो ब्लड प्रेशर कंट्रोल; नाद-गौशाला में लेटने से ठीक होगा कैंसर

यह भी पढ़ें : निराश्रित गोवंशों के लिए गौशाला होगा निर्माण : मंत्री धर्मपाल सिंह - condition cow sheds of Bareilly

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.