रांची: राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर प्रांगण में बने एक कुएं में एक गाय जा गिरी, स्थानीय लोगों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद गहरे कुएं से गाय को सुरक्षित बचा लिया गया.
क्या है पूरा मामला
रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अपर बाजार स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में बने एक कुएं में गुरुवार को एक गाय जा गिरी, जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने जेसीबी की सहायता से तीन घंटे की अथक मेहनत कर गाय को कुएं के भीतर से सुरक्षित निकाल लिया. मौके पर मौजूद रवि कुमार ने बताया कि गाय की आवाज सुनकर जब लोग कुएं के पास गए तब यह जानकारी मिली कि कुएं में गाय गिर गई है. रवि कुमार के अनुसार पहले कुआं काफी बड़ा हुआ करता था, लेकिन कोई हादसा न हो इसलिए उसके मुंह को छोटा कर दिया गया था. इसके बावजूद गाय कुएं में जा गिरी.
रस्सी के अंदर उतर गाय को बचाया
स्थानीय लोगों ने पहले कुएं के स्लैब को तोड़ा, फिर एक आदमी कुएं के भीतर रस्सी के सहारे उतरकर गाय के पेट के दोनों तरफ मजबूत तरीके से कपड़ा लगाकर रस्सी बांधा और फिर करीब 10 से 12 लोगों ने मिलकर गाय को कुएं से बाहर निकाल लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गाय को फिलहाल पशु चिकित्सक से दिखाने के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें:
पानी की तलाश में रिहायशी इलाके में पहुंचा हिरण, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा