ETV Bharat / state

नालंदा में 30 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय, 3 घंटे तक JCB की मदद से चलता रहा रेस्क्यू, मिट्टी खोदकर निकालने से पहले.. - COW RESCUE IN NALANDA - COW RESCUE IN NALANDA

Cow Rescue In Nalanda: नालंदा में एक गाय 30 फीट नीचे कुएं में गिर गई. तभी तेज आवाज होते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद नगर निगम को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची टीम ने जेसीबी के साथ मवेशी का रेस्क्यू करना चाहा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से पशु पालकों में काफी आक्रोश है.

Cow Rescue In Nalanda
नालंदा में 30 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 7:18 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां के बिहार थाना क्षेत्र धनेश्वरघाट गुफापर मोहल्ला स्थित ठाकुरबाड़ी के कुएं में एक गाय गिर गई. बताया जा रहा कि कुआं 30 फीट गहरा था, जिसमें गिरने से गाय की मौत हो गई.

बिहार थाना क्षेत्र में हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बिहार थाना क्षेत्र स्थित ठाकुरबाड़ी के कुएं में एक गाय गिर गई. गाय की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़कर बचाने पहुंचे. लोगों ने अपने स्तर से हर संभव प्रयास भी किया. लेकिन कुआं गहरा था, जिस कारण सभी असमर्थ रहे. कुआं बहुत पुराना भी थी, जिसकी वजह से किसी ने अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटाई.

बगल की मिट्टी खोदकर निकाला: इस बीच भीड़ जमा हो गई और किसी ने नगर निगम को फोन कर पूरी जानकारी दी. जिसके बाद नगर निगम के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी के सहारे मवेशी को रेस्क्यू करना शुरू किया. करीब 3 घंटे की मशक्त के बाद गाय को कुएं के बगल की मिट्टी खोदकर बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

'कुआं बहुत पुराना है': वहीं, इस घटना से नाराज पशु पालक किसान राजू यादव और श्रवण यादव ने ठाकुरबाड़ी कमेटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुआं बहुत पुराना है. अब इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है, तो इसको बंद कर देना चाहिए था. मगर उसके ऊपर एक पटरा रख दिया गया है. गाय उसके ऊपर बैठी और नीचे गिर गई. बच्चा या कोई आदमी के साथ भी यह घटना घट सकती थी.

"कुआं बहुत पुराना है. अब इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है, तो इसको बंद कर देना चाहिए था. मगर उसके ऊपर एक पटरा रख दिया गया है. गाय उसके ऊपर बैठी और नीचे गिर गई. बच्चा या कोई आदमी के साथ भी यह घटना घट सकती थी." - राजू यादव, पशु पालक किसान

इसे भी पढ़े- पटना में गंगा नदी में पलटी नाव, एक ही परिवार के 17 लोग डूबे, 13 को किया रेस्क्यू, 4 लापता - Boat Capsized in Patna

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां के बिहार थाना क्षेत्र धनेश्वरघाट गुफापर मोहल्ला स्थित ठाकुरबाड़ी के कुएं में एक गाय गिर गई. बताया जा रहा कि कुआं 30 फीट गहरा था, जिसमें गिरने से गाय की मौत हो गई.

बिहार थाना क्षेत्र में हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बिहार थाना क्षेत्र स्थित ठाकुरबाड़ी के कुएं में एक गाय गिर गई. गाय की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़कर बचाने पहुंचे. लोगों ने अपने स्तर से हर संभव प्रयास भी किया. लेकिन कुआं गहरा था, जिस कारण सभी असमर्थ रहे. कुआं बहुत पुराना भी थी, जिसकी वजह से किसी ने अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटाई.

बगल की मिट्टी खोदकर निकाला: इस बीच भीड़ जमा हो गई और किसी ने नगर निगम को फोन कर पूरी जानकारी दी. जिसके बाद नगर निगम के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी के सहारे मवेशी को रेस्क्यू करना शुरू किया. करीब 3 घंटे की मशक्त के बाद गाय को कुएं के बगल की मिट्टी खोदकर बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

'कुआं बहुत पुराना है': वहीं, इस घटना से नाराज पशु पालक किसान राजू यादव और श्रवण यादव ने ठाकुरबाड़ी कमेटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुआं बहुत पुराना है. अब इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है, तो इसको बंद कर देना चाहिए था. मगर उसके ऊपर एक पटरा रख दिया गया है. गाय उसके ऊपर बैठी और नीचे गिर गई. बच्चा या कोई आदमी के साथ भी यह घटना घट सकती थी.

"कुआं बहुत पुराना है. अब इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है, तो इसको बंद कर देना चाहिए था. मगर उसके ऊपर एक पटरा रख दिया गया है. गाय उसके ऊपर बैठी और नीचे गिर गई. बच्चा या कोई आदमी के साथ भी यह घटना घट सकती थी." - राजू यादव, पशु पालक किसान

इसे भी पढ़े- पटना में गंगा नदी में पलटी नाव, एक ही परिवार के 17 लोग डूबे, 13 को किया रेस्क्यू, 4 लापता - Boat Capsized in Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.