ETV Bharat / state

कोर्ट के समन और वारंट पहुंचेंगे ऑनलाइन, ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य - warrants summons by e mail - WARRANTS SUMMONS BY E MAIL

मध्यप्रदेश में न्याय व्यवस्था में तेजी लाने के प्रयास जारी हैं. इसी क्रम में वारंट और समन तामील करवाने का काम अब डिजिटली होगा. मध्यप्रदेश सरकार के गृह विभाग ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस प्रकार की पहल करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा. अब मध्यप्रदेश में वारंट व समन ई-मेल, वाट्सएप और मैसेज के जरिए संबंधित व्यक्ति तक भेजे जाएंगे.

warrants summons by e mail
कोर्ट के समन और वारंट पहुंचेंगे ऑनलाइन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 4:05 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 9:20 PM IST

भोपाल। हाईटेक होते जा रहे जमाने में अब हर काम को सरल बनाने के लिए सरकार व प्रशासन भी तेजी से कदम बढ़ा रहा है. डिजिटल क्रांति को देखते हुए अब मध्यप्रदेश में नई व्यवस्था लागू होने जा रही है. इसके तहत अब संबंधित लोगों तक वॉट्सएप, ई-मेल के जरिए समन और वारंट भेजे जाएंगे. इस व्यवस्था के अनुसार अदालतें अब अपने सॉफ़्टवेयर पर वारंट और समन अपलोड करेंगी. अपलोड होते ही ये दस्तावेज पुलिस के सॉफ़्टवेयर पर उपलब्ध हो सकेंगे. इस नई पहल के साथ ही मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने महज डेढ़ महीने के भीतर ऑनलाइन से समन और वारंट को तामील करने संबंधी नियम तैयार किए हैं.

सरकार ने जारी किया गजट नोटिफिकेशन

गृह विभाग ने इस नए नियम के तहत गजट नोटिफिकेशन जारी किया है, जिससे सीधे कोर्ट से समन-वारंट जारी किए जा सकेंगे. इस व्यस्था के अनुसार कोर्ट डेली अपने सॉफ़्टवेयर पर समन-वारंट अपलोड करेंगी. अपलोड होते ही पलभर में ये दस्तावेज पुलिस को मिल जाएंगे. खास बात ये है कि ऑनलाइन व्यवस्था केवल उन्हीं लोगों के लिए है जो ई-मेल, वाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. ये भी तय किया गया है कि समन-वारंट तभी अमान्य माना जाएगा जब ई-मेल बाउंस हो जाए.

ALSO READ:

DM व्हाट्सएप नंबर पर मांग रहे गिफ्ट, पैसे? मामला खुला तो इस कलेक्टर को देनी पड़ रही सफाई

पाकिस्तान का भारतीय नागरिकों पर सीधा अटैक, हर दिन आने वाले लाखों फ्रॉड कॉल यहीं से, आप भी न बन जाएं शिकार

न्याय प्रक्रिया होगी आसान

उल्लेखनीय है कि अभी समन व वारंट तामील कराने की प्रक्रिया जटिल है. इसमें कापी समय भी लगता है. लेकिन सारा काम ऑनलाइन होने से अदालतों का काम भी आसान होगा और पुलिस का भी. इसके साथ ही संबंधित व्यक्ति के लिए ये प्रक्रिया सरल होगी. नए नियमों के लागू होने से अदालत के फैसले जल्दी हो सकेंगे और तामील न होने की शिकायतें भी कम होंगी.

भोपाल। हाईटेक होते जा रहे जमाने में अब हर काम को सरल बनाने के लिए सरकार व प्रशासन भी तेजी से कदम बढ़ा रहा है. डिजिटल क्रांति को देखते हुए अब मध्यप्रदेश में नई व्यवस्था लागू होने जा रही है. इसके तहत अब संबंधित लोगों तक वॉट्सएप, ई-मेल के जरिए समन और वारंट भेजे जाएंगे. इस व्यवस्था के अनुसार अदालतें अब अपने सॉफ़्टवेयर पर वारंट और समन अपलोड करेंगी. अपलोड होते ही ये दस्तावेज पुलिस के सॉफ़्टवेयर पर उपलब्ध हो सकेंगे. इस नई पहल के साथ ही मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने महज डेढ़ महीने के भीतर ऑनलाइन से समन और वारंट को तामील करने संबंधी नियम तैयार किए हैं.

सरकार ने जारी किया गजट नोटिफिकेशन

गृह विभाग ने इस नए नियम के तहत गजट नोटिफिकेशन जारी किया है, जिससे सीधे कोर्ट से समन-वारंट जारी किए जा सकेंगे. इस व्यस्था के अनुसार कोर्ट डेली अपने सॉफ़्टवेयर पर समन-वारंट अपलोड करेंगी. अपलोड होते ही पलभर में ये दस्तावेज पुलिस को मिल जाएंगे. खास बात ये है कि ऑनलाइन व्यवस्था केवल उन्हीं लोगों के लिए है जो ई-मेल, वाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. ये भी तय किया गया है कि समन-वारंट तभी अमान्य माना जाएगा जब ई-मेल बाउंस हो जाए.

ALSO READ:

DM व्हाट्सएप नंबर पर मांग रहे गिफ्ट, पैसे? मामला खुला तो इस कलेक्टर को देनी पड़ रही सफाई

पाकिस्तान का भारतीय नागरिकों पर सीधा अटैक, हर दिन आने वाले लाखों फ्रॉड कॉल यहीं से, आप भी न बन जाएं शिकार

न्याय प्रक्रिया होगी आसान

उल्लेखनीय है कि अभी समन व वारंट तामील कराने की प्रक्रिया जटिल है. इसमें कापी समय भी लगता है. लेकिन सारा काम ऑनलाइन होने से अदालतों का काम भी आसान होगा और पुलिस का भी. इसके साथ ही संबंधित व्यक्ति के लिए ये प्रक्रिया सरल होगी. नए नियमों के लागू होने से अदालत के फैसले जल्दी हो सकेंगे और तामील न होने की शिकायतें भी कम होंगी.

Last Updated : Aug 20, 2024, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.