ETV Bharat / state

प्रेम-प्रसंग में युवक की मौत, प्रेमिका गंभीर घायल, यहां जानिए पूरा मामला - Couple Jumps

राजस्थान के बूंदी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां प्रेम-प्रसंग में युवक की मौत हो गई. वहीं, प्रेमिका गंभीर घायल हो गई. यहां जानिए पूरा मामला...

Keshoraipatan Police Station
केशवरायपाटन पुलिस थाना (ETV Bharat Bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2024, 8:38 PM IST

बूंदी: जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के खेराड़ी फाटक व अरनेठा फाटक के बीच दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर प्रेम-प्रसंग के चलते एक प्रेमी युगल ने सोमवार को जान देने की कोशिश की. इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

केशोरायपाटन थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि एक प्रेमी युगल ने सोमवार सुबह दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर जान देने की कोशिश की. यह हादसा खेराडी फाटक और अरनेठा फाटक के बीच हुआ. मृतक युवक की पहचान अभिषेक खारवाल 20 वर्ष पुत्र कन्हैयालाल के रूप में हुई है. जबकि युवती को रेलवे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एमबीएस अस्पताल कोटा भर्ती करया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

पढ़ें : मृतक के हाथ का पंजा कटा, ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस - Body on Railway Track

घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी और केशोरायपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. केशोरायपाटन थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है. फिलहाल, मामले में अनुसंधान जारी है. मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

बूंदी: जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के खेराड़ी फाटक व अरनेठा फाटक के बीच दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर प्रेम-प्रसंग के चलते एक प्रेमी युगल ने सोमवार को जान देने की कोशिश की. इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

केशोरायपाटन थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि एक प्रेमी युगल ने सोमवार सुबह दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर जान देने की कोशिश की. यह हादसा खेराडी फाटक और अरनेठा फाटक के बीच हुआ. मृतक युवक की पहचान अभिषेक खारवाल 20 वर्ष पुत्र कन्हैयालाल के रूप में हुई है. जबकि युवती को रेलवे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एमबीएस अस्पताल कोटा भर्ती करया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

पढ़ें : मृतक के हाथ का पंजा कटा, ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस - Body on Railway Track

घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी और केशोरायपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. केशोरायपाटन थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है. फिलहाल, मामले में अनुसंधान जारी है. मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.