ETV Bharat / state

लोकतंत्र जिंदाबाद! जर्मनी से वोट डालने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे पति-पत्नी, लोगों से की वोटिंग की अपील - VOTING IN MUZAFFARPUR

COUPLE CAME FROM GERMANY FOR VOTING: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग जारी है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. वहीं अपना वोट डालने के लिए पति-पत्नी जर्मनी से मुजफ्फरपुर आए हैं, पढ़िये पूरी खबर

जर्मनी से वोट डालने पहुंचे पति-पत्नी
जर्मनी से वोट डालने पहुंचे पति-पत्नी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 8:53 AM IST

Updated : May 20, 2024, 2:23 PM IST

मुजफ्फरपुरः भारत में लोकतंत्र की जड़ें कितनी गहरी हैं, ये देखने को मिला मुजफ्फरपुर में जहां अपना वोट डालने के लिए पति-पत्नी जर्मनी से आए हैं. बताया जताया है कि मणि प्रकाश और उनकी पत्नी सुप्रिया श्रीवास्तव जर्मनी में रहते हैं और वोट डालने के लिए अपने शहर आए हैं.

जर्मनी से वोट डालने पहुंचे पति-पत्नी
जर्मनी से वोट डालने पहुंचे पति-पत्नी (ETV Bharat)

म्यूनिख में रहते हैं पति-पत्नीः जानकारी के मुताबिक मणि प्रकाश मुजफ्फरपुर के बैरिया के रहनेवाले हैं. मणि प्रकाश और उनकी पत्नी सुप्रिया श्रीवास्ताव जर्मनी के तीसरे सबसे बड़े शहर म्यूनिख में रहते हैं और एक दशक बाद वोट डालने के लिए अपने घर आए हैं. दोनों के बैरिया पहुंचने पर उनसे मिलने के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों का तांता लगा रहा.

लोगों ने दोनों की सराहना कीः पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने मणि और सुप्रिया के जर्मनी से वोट डालने के लिए मुजफ्फरपुर आने पर सराहना की. लोगों का कहना है कि जहां लोग अपने घर में रहकर भी लोकतंत्र के इस महान पर्व में भागीदारी निभाने से परहेज करते हैं वहीं मणि और सुप्रिया का जर्मनी से वोटिंग के लिए आना बड़ी बात है.

शादी के सुप्रिया गयी जर्मनीः सुप्रिया के पिता बीएन प्रसाद ने बताया कि "पुत्री पहले ब्रह्मपुरा स्थित केंद्र पर पर वोट देती थी. शादी के बाद वो पति के साथ जर्मनी चली गई. अब वो अपना वोट अपने पति के साथ देगी. दामाद मणि प्रकाश और बेटी का मतदान केंद्र डुमरी में है."

बिहार-झारखंड से जुड़ा संगठन चलाते हैं मणिः बताया जाता है कि मणि प्रकाश जर्मनी में बिहार एंड झारखंड फ्रेटरनिटी म्यूनिख संगठन चला रहे हैं. ये संस्था बिहार और झारखंड के लोगों को एकसूत्र में बांधती है.मणि संगठन के सचिव हैं. सुप्रिया ने कहा कि देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी लोगों को पहल करनी होगी. इसके लिए चुनाव में सबकी भागीदारी जरूरी है.

मुजफ्फरपुर में वोटिंग : बता दें कि पांचवे चरण में मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं. मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजभूषण निषाद और कांग्रेस के अजय निषाद के बीच मुख्य मुकाबला है.

ये भी पढ़ेंःBihar Lok Sabha 5th Phase Voting LIVE: बिहार में 5 सीटों पर मतदान जारी, वोटर्स में गजब का उत्साह - Voting In Bihar

मुजफ्फरपुर को बाहरी उम्मीदवार पसंद, मुंबई के जॉर्ज को बनाया था पांच बार सांसद, गुजरात के अशोक मेहता को मिला एक बार ताज - lok sabha election 2024

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन आयोग मुस्तैद, मॉनिटरिंग सेल के जरिये पांचों सीटों पर निगरानी - Voting In Bihar

मुजफ्फरपुरः भारत में लोकतंत्र की जड़ें कितनी गहरी हैं, ये देखने को मिला मुजफ्फरपुर में जहां अपना वोट डालने के लिए पति-पत्नी जर्मनी से आए हैं. बताया जताया है कि मणि प्रकाश और उनकी पत्नी सुप्रिया श्रीवास्तव जर्मनी में रहते हैं और वोट डालने के लिए अपने शहर आए हैं.

जर्मनी से वोट डालने पहुंचे पति-पत्नी
जर्मनी से वोट डालने पहुंचे पति-पत्नी (ETV Bharat)

म्यूनिख में रहते हैं पति-पत्नीः जानकारी के मुताबिक मणि प्रकाश मुजफ्फरपुर के बैरिया के रहनेवाले हैं. मणि प्रकाश और उनकी पत्नी सुप्रिया श्रीवास्ताव जर्मनी के तीसरे सबसे बड़े शहर म्यूनिख में रहते हैं और एक दशक बाद वोट डालने के लिए अपने घर आए हैं. दोनों के बैरिया पहुंचने पर उनसे मिलने के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों का तांता लगा रहा.

लोगों ने दोनों की सराहना कीः पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने मणि और सुप्रिया के जर्मनी से वोट डालने के लिए मुजफ्फरपुर आने पर सराहना की. लोगों का कहना है कि जहां लोग अपने घर में रहकर भी लोकतंत्र के इस महान पर्व में भागीदारी निभाने से परहेज करते हैं वहीं मणि और सुप्रिया का जर्मनी से वोटिंग के लिए आना बड़ी बात है.

शादी के सुप्रिया गयी जर्मनीः सुप्रिया के पिता बीएन प्रसाद ने बताया कि "पुत्री पहले ब्रह्मपुरा स्थित केंद्र पर पर वोट देती थी. शादी के बाद वो पति के साथ जर्मनी चली गई. अब वो अपना वोट अपने पति के साथ देगी. दामाद मणि प्रकाश और बेटी का मतदान केंद्र डुमरी में है."

बिहार-झारखंड से जुड़ा संगठन चलाते हैं मणिः बताया जाता है कि मणि प्रकाश जर्मनी में बिहार एंड झारखंड फ्रेटरनिटी म्यूनिख संगठन चला रहे हैं. ये संस्था बिहार और झारखंड के लोगों को एकसूत्र में बांधती है.मणि संगठन के सचिव हैं. सुप्रिया ने कहा कि देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी लोगों को पहल करनी होगी. इसके लिए चुनाव में सबकी भागीदारी जरूरी है.

मुजफ्फरपुर में वोटिंग : बता दें कि पांचवे चरण में मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं. मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजभूषण निषाद और कांग्रेस के अजय निषाद के बीच मुख्य मुकाबला है.

ये भी पढ़ेंःBihar Lok Sabha 5th Phase Voting LIVE: बिहार में 5 सीटों पर मतदान जारी, वोटर्स में गजब का उत्साह - Voting In Bihar

मुजफ्फरपुर को बाहरी उम्मीदवार पसंद, मुंबई के जॉर्ज को बनाया था पांच बार सांसद, गुजरात के अशोक मेहता को मिला एक बार ताज - lok sabha election 2024

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन आयोग मुस्तैद, मॉनिटरिंग सेल के जरिये पांचों सीटों पर निगरानी - Voting In Bihar

Last Updated : May 20, 2024, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.