ETV Bharat / state

लखनऊ में बनेगा देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर, एक साथ बैठ सकेंगे 10 हजार लोग - CONVENTION CENTER

जमीन देने पर बनी सहमति, डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पर 32 एकड़ में बनेगा, 2 साल में पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य.

लखनऊ में बनेगा देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर
लखनऊ में बनेगा देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 16 hours ago

लखनऊ : देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर लखनऊ की वृंदावन योजना सेक्टर 15 में डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में बनेगा. इसकी कुल दर्शक क्षमता करीब 10000 होगी. दिल्ली का भारत मंडपम अब तक देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है, लेकिन लखनऊ का यह कन्वेंशन सेंटर इससे बड़ा होगा. अगले 2 साल में इसका निर्माण पूरा हो जाएगा. कुल 32 एकड़ जमीन पर इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा.

आवास विकास परिषद इस जमीन को कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए दे रहा है. इसकी कीमत करीब 900 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. इस कन्वेंशन सेंटर के डिजाइन को फाइनल करने के लिए आखिरी प्रेजेंटेशन होना बाकी है. इसके बाद में इसके टेंडर और बजट फाइनल हो जाएंगे.

आवास विकास परिषद की बोर्ड मीटिंग में बनी सहमति.
आवास विकास परिषद की बोर्ड मीटिंग में बनी सहमति. (Photo Credit; ETV Bharat)

आवास विकास परिषद की बोर्ड मीटिंग में गुरुवार को इस बात पर स्वीकृति बनी कि जमीन कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए दे दी जाए. आवास विकास परिषद के अपर आवास आयुक्त नीरज शुक्ला ने बताया कि देश का अब तक का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर लखनऊ में होगा. इसमें फाइव स्टार होटल कई ऑडिटोरियम के अलावा एग्जिबिशन हॉल, पार्क आदि की सुविधाएं दी जाएगी.

देश में अब तक भारत मंडपम सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है. मगर यह कन्वेंशन सेंटर उससे भी बड़ा होगा और अलग-अलग हाल में 10000 लोग यहां एक साथ बैठ सकेंगे. नीरज शुक्ला ने बताया कि इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण 2 साल में पूरा हो जाएगा. भविष्य में मेट्रो रेल की व्यवस्था भी इस रूट पर की जाएगी. इसके चलते यहां तक लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा. देश के सबसे बड़े आयोजन इस कन्वेंशन सेंटर में किया जा सकेंगे. इससे लखनऊ को बहुत बड़ी पहचान मिलेगी.

यह भी पढ़ें : नए साल में इस इलाके में बिकेंगे 1600 प्लाट, महंत अवेद्यनाथ साइंस पार्क व कन्वेंशन सेंटर बनेगा पहचान

लखनऊ : देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर लखनऊ की वृंदावन योजना सेक्टर 15 में डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में बनेगा. इसकी कुल दर्शक क्षमता करीब 10000 होगी. दिल्ली का भारत मंडपम अब तक देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है, लेकिन लखनऊ का यह कन्वेंशन सेंटर इससे बड़ा होगा. अगले 2 साल में इसका निर्माण पूरा हो जाएगा. कुल 32 एकड़ जमीन पर इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा.

आवास विकास परिषद इस जमीन को कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए दे रहा है. इसकी कीमत करीब 900 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. इस कन्वेंशन सेंटर के डिजाइन को फाइनल करने के लिए आखिरी प्रेजेंटेशन होना बाकी है. इसके बाद में इसके टेंडर और बजट फाइनल हो जाएंगे.

आवास विकास परिषद की बोर्ड मीटिंग में बनी सहमति.
आवास विकास परिषद की बोर्ड मीटिंग में बनी सहमति. (Photo Credit; ETV Bharat)

आवास विकास परिषद की बोर्ड मीटिंग में गुरुवार को इस बात पर स्वीकृति बनी कि जमीन कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए दे दी जाए. आवास विकास परिषद के अपर आवास आयुक्त नीरज शुक्ला ने बताया कि देश का अब तक का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर लखनऊ में होगा. इसमें फाइव स्टार होटल कई ऑडिटोरियम के अलावा एग्जिबिशन हॉल, पार्क आदि की सुविधाएं दी जाएगी.

देश में अब तक भारत मंडपम सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है. मगर यह कन्वेंशन सेंटर उससे भी बड़ा होगा और अलग-अलग हाल में 10000 लोग यहां एक साथ बैठ सकेंगे. नीरज शुक्ला ने बताया कि इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण 2 साल में पूरा हो जाएगा. भविष्य में मेट्रो रेल की व्यवस्था भी इस रूट पर की जाएगी. इसके चलते यहां तक लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा. देश के सबसे बड़े आयोजन इस कन्वेंशन सेंटर में किया जा सकेंगे. इससे लखनऊ को बहुत बड़ी पहचान मिलेगी.

यह भी पढ़ें : नए साल में इस इलाके में बिकेंगे 1600 प्लाट, महंत अवेद्यनाथ साइंस पार्क व कन्वेंशन सेंटर बनेगा पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.