ETV Bharat / state

हाईकोर्ट बार चुनाव; वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए राजेश खरे आगे, गिनती जारी - High Court Bar Association - HIGH COURT BAR ASSOCIATION

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव की गिनती जारी है. विभिन्न पदों के लिए हुए मतदान के बाद दो दिन से चुनाव की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 8:31 PM IST

प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में मंगलवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी, संयुक्त सचिव प्रेस, संयुक्त सचिव महिला और कोषाध्यक्ष पद के वोटों की गिनती शुरू हुई. शाम तक हुई मतगणना में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेश खरे, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए सुमित कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के लिए अभिजीत कुमार पांडेय, संयुक्त सचिव प्रेस पद पर पुनीत कुमार शुक्ल, संयुक्त सचिव महिला के कविता तोमर और कोषाध्यक्ष पद पर रणविजय सिंह अन्य प्रत्याशियों से आगे थे.

मुख्य चुनाव अधिकारी वीएम जैदी, चुनाव अधिकारी विनोद कांत श्रीवास्तव एवं आरसी सिंह ने बताया कि लाइब्रेरी हॉल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन और संयुक्त सचिव लाइब्रेरी तथा कंदर्प नारायण मिश्र हॉल में संयुक्त सचिव प्रेस, संयुक्त सचिव महिला और कोषाध्यक्ष पद की मतगणना हो रही है. चुनाव अधिकारी प्रभाकर अवस्थी ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन और संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के लिए 1512 तथा दो अन्य संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर 1007 वोटों की गिनती हो चुकी है.

चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी एवं चंदन शर्मा के अनुसार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेश खरे को 243, राजेश्वर सिंह को 180, कमलेश कुमार द्विवेदी को 169, पंकज श्रीवास्तव को 155, कमलेश कुमार तिवारी व प्रमोद कुमार सिंह को 125-125, विष्णु प्रताप पांडेय को 88, डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी को 84, प्रदीप कुमार तिवारी को 76, शरद चंद्र सिंह को 65, राजेश कुमार दुबे व सोम नारायण मिश्र को 57- 57 और हृदय नारायण मिश्र को 38 वोट मिले थे. संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए सुमित कुमार श्रीवास्तव ने 317, बैरिस्टर सिंह ने 269, कंचन सिंह ने 221, आशुतोष त्रिपाठी ने 199, श्रवण कुमार पांडेय ने 143, अरविंद कुमार यादव ने 78, रजनीश पांडेय ने 66, रामानुज तिवारी ने 52, आशुतोष प्रसाद शुक्ल ने 50, नबी उल्लाह ने 45 और उमेश कुमार प्रजापति ने 25 मत प्राप्त किए थे. संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद पर अभिजीत कुमार पांडेय ने 375, अजय कुमार मौर्य ने 255, विक्रांत नीरज ने 184, अमल कुमार श्रीवास्तव ने 141, नीरज कुमार पांडेय ने 138, शशि कुमार द्विवेदी ने 134, सुहेल अहमद ने 113 और विजय कुमार तिवारी ने 102 वोट हासिल किए थे.

संयुक्त सचिव प्रेस के लिए पुनीत कुमार शुक्ल को 196, रामेश्वर दत्त पांडेय को 165, कपिल देव यादव को 145, अभिषेक मिश्र को 131, श्याम सिंह को 87, अंकित कुमार साहू को 82, संतोष सिंह को 46, राहुल गौड़ को 43, योगेंद्र कुमार पांडेय को 31, शिवा त्रिपाठी को 26 मत प्राप्त हुए थे. इसी प्रकार संयुक्त सचिव महिला के लिए कविता तोमर ने 243, आंचल ओझा ने 180, बिंदु कुमारी ने 154, शिवांगी भार्गव ने 126, तोशिवा सिंह ने 100, रचना सिंह ने 93 और हया रिजवी ने 79 वोट हासिल किए थे. कोषाध्यक्ष पद पर रणविजय सिंह को 245, ऊष्मा मिश्रा को 178, अंजनी कुमार मिश्र को 136, मुकुल पांडेय को 106, अखिलेश कुमार द्विवेदी को 97, शिव प्रसाद यादव को 95, इंदु शेखर त्रिपाठी को 69 और अशोक कुमार मिश्र को 44 वोट मिले थे. बुधवार को इन्हीं पदों की मतगणना आगे बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अनिल तिवारी, महासचिव विक्रांत पांडेय

प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में मंगलवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी, संयुक्त सचिव प्रेस, संयुक्त सचिव महिला और कोषाध्यक्ष पद के वोटों की गिनती शुरू हुई. शाम तक हुई मतगणना में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेश खरे, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए सुमित कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के लिए अभिजीत कुमार पांडेय, संयुक्त सचिव प्रेस पद पर पुनीत कुमार शुक्ल, संयुक्त सचिव महिला के कविता तोमर और कोषाध्यक्ष पद पर रणविजय सिंह अन्य प्रत्याशियों से आगे थे.

मुख्य चुनाव अधिकारी वीएम जैदी, चुनाव अधिकारी विनोद कांत श्रीवास्तव एवं आरसी सिंह ने बताया कि लाइब्रेरी हॉल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन और संयुक्त सचिव लाइब्रेरी तथा कंदर्प नारायण मिश्र हॉल में संयुक्त सचिव प्रेस, संयुक्त सचिव महिला और कोषाध्यक्ष पद की मतगणना हो रही है. चुनाव अधिकारी प्रभाकर अवस्थी ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन और संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के लिए 1512 तथा दो अन्य संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर 1007 वोटों की गिनती हो चुकी है.

चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी एवं चंदन शर्मा के अनुसार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेश खरे को 243, राजेश्वर सिंह को 180, कमलेश कुमार द्विवेदी को 169, पंकज श्रीवास्तव को 155, कमलेश कुमार तिवारी व प्रमोद कुमार सिंह को 125-125, विष्णु प्रताप पांडेय को 88, डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी को 84, प्रदीप कुमार तिवारी को 76, शरद चंद्र सिंह को 65, राजेश कुमार दुबे व सोम नारायण मिश्र को 57- 57 और हृदय नारायण मिश्र को 38 वोट मिले थे. संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए सुमित कुमार श्रीवास्तव ने 317, बैरिस्टर सिंह ने 269, कंचन सिंह ने 221, आशुतोष त्रिपाठी ने 199, श्रवण कुमार पांडेय ने 143, अरविंद कुमार यादव ने 78, रजनीश पांडेय ने 66, रामानुज तिवारी ने 52, आशुतोष प्रसाद शुक्ल ने 50, नबी उल्लाह ने 45 और उमेश कुमार प्रजापति ने 25 मत प्राप्त किए थे. संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद पर अभिजीत कुमार पांडेय ने 375, अजय कुमार मौर्य ने 255, विक्रांत नीरज ने 184, अमल कुमार श्रीवास्तव ने 141, नीरज कुमार पांडेय ने 138, शशि कुमार द्विवेदी ने 134, सुहेल अहमद ने 113 और विजय कुमार तिवारी ने 102 वोट हासिल किए थे.

संयुक्त सचिव प्रेस के लिए पुनीत कुमार शुक्ल को 196, रामेश्वर दत्त पांडेय को 165, कपिल देव यादव को 145, अभिषेक मिश्र को 131, श्याम सिंह को 87, अंकित कुमार साहू को 82, संतोष सिंह को 46, राहुल गौड़ को 43, योगेंद्र कुमार पांडेय को 31, शिवा त्रिपाठी को 26 मत प्राप्त हुए थे. इसी प्रकार संयुक्त सचिव महिला के लिए कविता तोमर ने 243, आंचल ओझा ने 180, बिंदु कुमारी ने 154, शिवांगी भार्गव ने 126, तोशिवा सिंह ने 100, रचना सिंह ने 93 और हया रिजवी ने 79 वोट हासिल किए थे. कोषाध्यक्ष पद पर रणविजय सिंह को 245, ऊष्मा मिश्रा को 178, अंजनी कुमार मिश्र को 136, मुकुल पांडेय को 106, अखिलेश कुमार द्विवेदी को 97, शिव प्रसाद यादव को 95, इंदु शेखर त्रिपाठी को 69 और अशोक कुमार मिश्र को 44 वोट मिले थे. बुधवार को इन्हीं पदों की मतगणना आगे बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अनिल तिवारी, महासचिव विक्रांत पांडेय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.