ETV Bharat / state

बयानबाजी ने बढ़ाई सियासी तपिश, दिलावर के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, शिक्षा मंत्री को कहा भ्रष्टाचार का अड्डा - Congress hits back at Dilawar - CONGRESS HITS BACK AT DILAWAR

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री को भ्रष्टाचार का अड्डा बता दिया है. इससे पहले मदन दिलावर ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.

Congress hits back at Dilawar
दिलावर के बयान पर कांग्रेस का पलटवार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 29, 2024, 7:13 PM IST

जयपुर. राजस्थान में भीषण गर्मी से पारा उबल रहा है. इस बीच भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी ने भी सियासी तपिश बढ़ा दी है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है. दरअसल, भीषण गर्मी के बीच बिजली और पानी की किल्लत को लेकर बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ. जो अब व्यक्तिगत बयानबाजी तक पहुंच गया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भ्रष्टाचार को लेकर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना साधा, तो कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री को भ्रष्टाचार का अड्डा बता दिया.

...तो मंत्रीजी जेल में मिलते: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के X हैंडल से की गई पोस्ट में लिखा, जिस राज्य का शिक्षा मंत्री स्वयं अपराध का अड्डा हो, वहां शिक्षा की दिशा और दशा क्या होगी? शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की आपराधिक कुंडली देखिए, 14 मामले दर्ज हैं. अगर कोर्ट से राहत नहीं मिली होती, तो मंत्री जी अभी जेल में मिलते. जैसा चरित्र वैसी वाणी! इसीलिए तो मंत्री जी, शिक्षा की बजाय हर वक्त अनर्गल और आधारहीन बयान देते रहते हैं.'

पढ़ें: डोटासरा के बयान पर दिलावर का पलटवार, बोले- भ्रष्टाचारी हमें सिखा रहे हैं कि कैसे काम करना है - Dilawar Targets Dotasra

मदन दिलावर ने लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप: दरअसल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रियों और विधायकों को लूट की खुली छूट दे रखी थी. ऐसे भ्रष्टाचारियों को हमें सीख देने की जरूरत नहीं है. मदन दिलावर इससे पहले भी कई बार अपने बयानों में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं.

जयपुर. राजस्थान में भीषण गर्मी से पारा उबल रहा है. इस बीच भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी ने भी सियासी तपिश बढ़ा दी है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है. दरअसल, भीषण गर्मी के बीच बिजली और पानी की किल्लत को लेकर बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ. जो अब व्यक्तिगत बयानबाजी तक पहुंच गया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भ्रष्टाचार को लेकर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना साधा, तो कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री को भ्रष्टाचार का अड्डा बता दिया.

...तो मंत्रीजी जेल में मिलते: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के X हैंडल से की गई पोस्ट में लिखा, जिस राज्य का शिक्षा मंत्री स्वयं अपराध का अड्डा हो, वहां शिक्षा की दिशा और दशा क्या होगी? शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की आपराधिक कुंडली देखिए, 14 मामले दर्ज हैं. अगर कोर्ट से राहत नहीं मिली होती, तो मंत्री जी अभी जेल में मिलते. जैसा चरित्र वैसी वाणी! इसीलिए तो मंत्री जी, शिक्षा की बजाय हर वक्त अनर्गल और आधारहीन बयान देते रहते हैं.'

पढ़ें: डोटासरा के बयान पर दिलावर का पलटवार, बोले- भ्रष्टाचारी हमें सिखा रहे हैं कि कैसे काम करना है - Dilawar Targets Dotasra

मदन दिलावर ने लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप: दरअसल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रियों और विधायकों को लूट की खुली छूट दे रखी थी. ऐसे भ्रष्टाचारियों को हमें सीख देने की जरूरत नहीं है. मदन दिलावर इससे पहले भी कई बार अपने बयानों में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.