ETV Bharat / state

आज से शुरू हुई डीएलएड की काउंसलिंग, 30 तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन - DELED COUNSELING

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) कोटा ने प्रदेश में 376 डीएलएड कॉलेजों की करीब 26 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए प्री डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (प्री डीएलएड 2024) का आयोजन 30 जून को किया था. इसका परिणाम भी 17 जुलाई को जारी कर दिया है. सफल अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए 30 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

डीएलएड की काउंसलिंग
डीएलएड की काउंसलिंग (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 20, 2024, 12:10 PM IST

कोटा. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने प्रदेश में 376 डीएलएड कॉलेजों की करीब 26 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए प्री डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (प्री डीएलएड 2024) का आयोजन 30 जून को किया था, जिसके नतीजे 17 जुलाई को जारी कर दिए गए थे. इसके परिणाम के आधार पर इस बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (BSTC) के लिए डीएलएड कॉलेज में प्रवेश की काउंसलिंग शुरू हो गई है. प्री डीएलएड के कोऑर्डिनेटर डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कैंडिडेट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 30 जुलाई तक करवा सकेंगे. यह रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन होंगे. जिसका रजिस्ट्रेशन शुल्क भी 3000 रुपए रखा गया है.

ऑनलाइन काउंसलिंग के दौरान कॉलेज चुनने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा करना जरूरी है, जिसे ईमित्र, इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट - डेबिट कार्ड और यूपीआई के जरिए जमा करा सकेंगें. रजिस्ट्रेशन के बाद 20 जुलाई से 30 जुलाई तक कैंडिडेट कॉलेज को चुन सकेगा. काउंसलिंग के दौरान पहले चरण का आवंटन 4 अगस्त 2024 को किया जाएगा. डीएलएड संस्थान में एडमिशन के लिए फीस भी 13,555 रुपए रखी गई है. यह भी ई मित्र, इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट - डेबिट कार्ड और यूपीआई के जरिए जमा करा सकेंगें. यह फीस कॉलेज आवंटन के बाद 4 से 11 अगस्त तक की जा सकेगी. इसके बाद कॉलेज आवंटन और फीस जमा करवाने के बाद अभ्यर्थी को आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग देनी होगी. यह रिपोर्टिंग भी 5 से 12 अगस्त तक होगी.

पढ़ें: मंत्री दिलावर ने जारी किया प्री डीएलएड परीक्षा परिणाम, जोधपुर के छगनलाल प्रजापत बने टॉपर

उसके बाद 14 से 16 अगस्त तक अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करना होगा. यह महाविद्यालय में रिपोर्टिंग के बाद ही हो पाएगा. अपवर्ड मूवमेंट में कॉलेज आवंटन का परिणाम 19 अगस्त को जारी होगा. अपवर्ड मूवमेंट के बाद आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग 20 से 22 अगस्त के बीच करनी होगी.

ऑनलाइन काउंसलिंग का यह रहेगा शिड्यूल :-

  • ऑनलाइन काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन - 20 से 30 जुलाई
  • कॉलेज चयन व काउंसलिंग फीस - 20 से 30 जुलाई
  • पहला कॉलेज आवंटन - 4 अगस्त
  • कॉलेज के लिए फीस जमा - 4 से 11 अगस्त
  • कॉलेज में रिपोर्टिंग - 5 से 12 अगस्त
  • कैंडिडेट के डॉक्यूमेंट व ऑन ऑनलाइन एडमिशन वेरीफिकेशन (संस्थान को करना है) - 5 से 12 अगस्त
  • ऑनलाइन लॉगिन कर कैंडिडेट प्रोविजनल एडमिशन स्लिप डाउनलोड - 5 से 13 अगस्त
  • कॉलेज में अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन - 14 से 16 अगस्त
  • अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज आवंटन - 19 अगस्त
  • अपवर्ड मूवमेंट में आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग - 20 से 22 अगस्त
  • कैंडिडेट के डॉक्यूमेंट व ऑन ऑनलाइन एडमिशन वेरीफिकेशन (संस्थान को करना है) - 20 से 23 अगस्त

कोटा. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने प्रदेश में 376 डीएलएड कॉलेजों की करीब 26 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए प्री डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (प्री डीएलएड 2024) का आयोजन 30 जून को किया था, जिसके नतीजे 17 जुलाई को जारी कर दिए गए थे. इसके परिणाम के आधार पर इस बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (BSTC) के लिए डीएलएड कॉलेज में प्रवेश की काउंसलिंग शुरू हो गई है. प्री डीएलएड के कोऑर्डिनेटर डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कैंडिडेट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 30 जुलाई तक करवा सकेंगे. यह रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन होंगे. जिसका रजिस्ट्रेशन शुल्क भी 3000 रुपए रखा गया है.

ऑनलाइन काउंसलिंग के दौरान कॉलेज चुनने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा करना जरूरी है, जिसे ईमित्र, इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट - डेबिट कार्ड और यूपीआई के जरिए जमा करा सकेंगें. रजिस्ट्रेशन के बाद 20 जुलाई से 30 जुलाई तक कैंडिडेट कॉलेज को चुन सकेगा. काउंसलिंग के दौरान पहले चरण का आवंटन 4 अगस्त 2024 को किया जाएगा. डीएलएड संस्थान में एडमिशन के लिए फीस भी 13,555 रुपए रखी गई है. यह भी ई मित्र, इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट - डेबिट कार्ड और यूपीआई के जरिए जमा करा सकेंगें. यह फीस कॉलेज आवंटन के बाद 4 से 11 अगस्त तक की जा सकेगी. इसके बाद कॉलेज आवंटन और फीस जमा करवाने के बाद अभ्यर्थी को आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग देनी होगी. यह रिपोर्टिंग भी 5 से 12 अगस्त तक होगी.

पढ़ें: मंत्री दिलावर ने जारी किया प्री डीएलएड परीक्षा परिणाम, जोधपुर के छगनलाल प्रजापत बने टॉपर

उसके बाद 14 से 16 अगस्त तक अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करना होगा. यह महाविद्यालय में रिपोर्टिंग के बाद ही हो पाएगा. अपवर्ड मूवमेंट में कॉलेज आवंटन का परिणाम 19 अगस्त को जारी होगा. अपवर्ड मूवमेंट के बाद आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग 20 से 22 अगस्त के बीच करनी होगी.

ऑनलाइन काउंसलिंग का यह रहेगा शिड्यूल :-

  • ऑनलाइन काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन - 20 से 30 जुलाई
  • कॉलेज चयन व काउंसलिंग फीस - 20 से 30 जुलाई
  • पहला कॉलेज आवंटन - 4 अगस्त
  • कॉलेज के लिए फीस जमा - 4 से 11 अगस्त
  • कॉलेज में रिपोर्टिंग - 5 से 12 अगस्त
  • कैंडिडेट के डॉक्यूमेंट व ऑन ऑनलाइन एडमिशन वेरीफिकेशन (संस्थान को करना है) - 5 से 12 अगस्त
  • ऑनलाइन लॉगिन कर कैंडिडेट प्रोविजनल एडमिशन स्लिप डाउनलोड - 5 से 13 अगस्त
  • कॉलेज में अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन - 14 से 16 अगस्त
  • अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज आवंटन - 19 अगस्त
  • अपवर्ड मूवमेंट में आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग - 20 से 22 अगस्त
  • कैंडिडेट के डॉक्यूमेंट व ऑन ऑनलाइन एडमिशन वेरीफिकेशन (संस्थान को करना है) - 20 से 23 अगस्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.