नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों लोग भीषण गर्मी और पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं. जहां एक तरफ दिल्ली और हरियाणा सरकार में पानी को लेकर टकराव देखने को मिल रहा है, वहीं कई क्षेत्रों में पानी के पाइपलाइन लीकेज की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं. इसी क्रम में कालकाजी विधानसभा के सोनिया विहार इलाके में भी पाइपलाइन में लीकेज की घटना सामने आई है. इसपर पार्षद राजपाल सिंह ने दिल्ली सरकार की लापरवाही के आरोप लगाए हैं.
उन्होंने कहा कि, कालकाजी विधानसभा के सराय जुलेना में मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाया गया था, लेकिन यहां रोज सोनिया विहार की पाइपलाइन लीकेज से पानी भर जाता है, जिसे एडीएमसी कर्मचारी द्वारा निकलवाया जाता है और वह सीवर में बह जाता है. यह पानी लाखों लोगों के काम आ सकता है, लेकिन इस तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है. ऐसा तब है, जब कालकाजी विधानसभा से खुद मंत्री आतिशी विधायक हैं.
यह भी पढ़ें- आरएसएस और बीजेपी में मां-बेटे की लड़ाई शुरू, भगवान राम ने तोड़ा मोदी का अहंकार: संजय सिंह
राजपाल सिंह आरोप लगाया कि जबसे दिल्ली की सातो लोकसभा सीटों पर भाजपा जीती है, तब से ये लोगों से दुश्मनी निकाल रहे हैं. दिल्ली सरकार के पास पानी होने के बावजूद व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. सोनिया विहार इलाके की पाइपलाइन में कई वर्षों से लीकेज है, लेकिन इसे लेकर कभी न कोई जांच की गई, न ही किसी अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई. विभिन्न क्षेत्रों के लोग जहां स्वच्छ पानी के लिए तरस रहे हैं, वहीं यहां पर लाखों लीटर पानी नाले में बहाया जा रहा है. पिछले महीने ही यहां ऑपरेटर का काम करने वाले व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने उसे एक पैसा भी मुआवजा नहीं दिया था.
यह भी पढ़ें- दिल्ली का पारा HIGH, अगले 5 दिन गर्मी से रहेगा बुरा हाल; जानिए- बारिश को लेकर क्या है अपडेट