कुचामनसिटी. पार्षदों और नगर पालिका चेयरमैन की मांग पर पूर्व प्रधान के नेतृत्व में आठ सूत्री मांगों को लेकर नगरपालिका बोरावड़ के सामने दिया जा रहा धरना चार दिन बाद समाप्त हो गया. मकराना विधायक के हस्तक्षेप के बाद नगर पालिका प्रशासन ने धरनार्थियों से वार्ता की थी, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया. इससे पहले विधायक जाकिर हुसैन गेसावत धरना स्थल पर पहुंचे, जहां धरनार्थियों ने विधायक को आठ सूत्रीय समस्या समाधान को लेकर ज्ञापन दिया था. इस पर उन्होंने नगरपालिका ईओ से मौके पर ही दूरभाष पर बात की.
पार्षद अशोक कुमार ने बताया कि नगरपालिका बोरावड़ की कार्यवाह अधिशाषी अधिकारी दुर्गा कुमारी ने बोरावड़ पालिका सभा भवन में पालिकाध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कुछ पार्षदों व महिला पार्षदों के परिजनों के साथ बंद कमरे में वार्ता की. इसके बाद उन्होंने सभी आठ मांगों पर चर्चा करते हुए मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया और मानसून सत्र के समाप्त होने के बाद सड़क निर्माण की निविदा निकालने, रोड लाइट व्यवस्था सुचारू करने, सफाई व्यवस्था के टेंडर शीघ्र निकालने, बंद कैमरों को चालू कराने की बात कही. िस वार्ता के बाद धरना समाप्त हो गया.
वहीं तीन पार्षदों ने सामूहिक रूप से धरने पर बैठे लोगों को ही जिम्मेदार ठहराने का आरोप लगाते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. इस धरना प्रदर्शन की सफलता को लेकर पूर्व प्रधान और धरने में शामिल पार्षद खुश नजर आ रहे हैं कि प्रशासन ने उनकी सारी मांगी मान ली. बता दें कि नगर पालिका के शीघ्र चुनाव होने वाले है. इसको लेकर पक्ष विपक्ष की राजनीति फिर गरमा गई हैं. पार्षदों ने सामूहिक रूप से बोरावड़ विकास के लिए धरना प्रदर्शन कर अपनी राजनीतिक सूझ-बूझ का परिचय दिया है.