रामनगर: आखिरकार कॉर्बेट प्रशासन ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में बाघ को ट्रेंकुलाइज कर लिया है. जिसका अब सैंपल लिया जा रहा है. जिसे सीसीएमबी हैदराबाद भेजा जाएगा. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद बाघ ने किन-किन लोगों पर हमला किया था, इसका खुलासा हो पाएगा.
बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले पंजाबपुर क्षेत्र में दो दिन पहले एक ग्रामीण महिला अन्य साथियों के साथ लकड़ी लेने जंगल गई थी. इसी बीच बाघ ने कला देवी (उम्र 50 वर्ष) पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं उसे करीब 2 किलोमीटर अंदर जंगल की तरफ घसीटकर भी ले गया. जिसे देख कला देवी के साथ गई महिलाओं के होश उड़ गए.
वहीं, घटना के बाद महिलाएं दौड़ती हुई सीधे गांव पहुंची और ग्रामीणों के साथ कला देवी के परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल कॉर्बेट पार्क प्रशासन को दी. ऐसे में पार्क प्रशासन के कर्मचारी और ग्रामीण कला देवी की खोज में जंगल की तरफ गए. जहां करीब 2 किलोमीटर अंदर जंगल में कला देवी का शव क्षत विक्षत अवस्था में बरामद हुआ था.
इसके अलावा सांवल्दे, ढेला और पटरानी क्षेत्र में बीते कुछ महीने में बाघ के हमले की घटनाएं देखने को मिली. जिसमें बाघ ने दुर्गा देवी, पूजा देवी, अनिता देवी को निवाला बना लिया था. वहीं, कॉर्बेट प्रशासन बाघ को ट्रेंकुलाइज करने में जुटा रहा. इसी कड़ी में बीती देर रात पार्क के वरिष्ठ डॉक्टर दुष्यंत शर्मा और उनकी टीम ने बाघ को ट्रेंकुलाइज कर लिया.
अब बाघ के सैंपल को सीसीएमबी हैदराबाद (Centre for Cellular and Molecular Biology) भेजा जाएगा. जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि कला देवी, दुर्गा देवी, पूजा देवी, अनिता देवी को क्या इसी बाघ ने निवाला बनाया था या नहीं? उधर, इस बाघ के ट्रेंकुलाइज करने बाद भी ग्रामीण दहशत में है. वहीं, पार्क प्रशासन से ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की है.
क्या बोले कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक? वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक धीरज पांडे ने बताया कि बीती देर रात करीब 12:30 बजे बाघ को ट्रेंकुलाइज किया गया. इससे पहले हुई घटनाओं में भी इस बाघ की आवाजाही देखी गई है. अब बाघ के डीएनए सैंपल सीसीएमबी हैदराबाद भेजे जा रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी कि यह वही बाघ है, जिसने इससे पहले हुई घटनाओं को अंजाम दिया था या नहीं?
ये भी पढ़ें-
- जंगल से लकड़ी लेकर लौट रही महिला पर बाघ का हमला, चार घंटे बाद मिला शव, रामनगर में दहशत
- शौच करने गए बुजुर्ग का टाइगर ने किया शिकार, मौत पर परिजनों किया ने हंगामा
- रामनगर में 3 दिन में 2 लोग बने वन्यजीव का निवाला, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, VIP को वापस लौटाया
- रामनगर ढेला रेंज में बाघ ने महिला को बनाया निवाला, गुस्साए ग्रामीणों ने रेंज अधिकारी को घेरा, जमकर हुई हाथापाई