ETV Bharat / state

IIT रुड़की दीक्षांत समारोह, 2513 छात्रों को दी जाएंगी उपाधि, टेक्नोलॉजी क्षेत्र की ये हस्ती होंगी चीफ गेस्ट - Convocation of IIT Roorkee - CONVOCATION OF IIT ROORKEE

Convocation of IIT Roorkee भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के 24वें दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है. दीक्षांत समारोह में 2513 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी.

Convocation of IIT Roorkee
IIT रुड़की दीक्षांत समारोह (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 25, 2024, 3:14 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 3:32 PM IST

IIT रुड़की दीक्षांत समारोह (VIDEO-ETV Bharat)

रुड़की: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की में दीक्षांत समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. 27 जुलाई को होने वाले आईआईटी रुड़की के 24वें दीक्षांत समारोह में नैसकॉम के अध्यक्ष देबजानी घोष मुख्य अतिथि होंगी. जबकि अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष डॉ. बीआर मोहन रेड्डी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. वहीं इस बार दीक्षांत समारोह में 2513 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी.

दीक्षांत समारोह की जानकारी देते हुए आईआईटी रुड़की के डायरेक्टर केके पंत ने गुरुवार को संस्थान के सीनेट हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. उन्होंने बताया कि यह दीक्षांत समारोह आईआईटी के छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण का एक उत्सव है. इस समारोह की मुख्य अतिथि नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैसकॉम) की अध्यक्ष देबजानी घोष होंगी जो कि प्रौद्योगिकी उद्योग की अनुभवी हैं और 30 वर्षों के इतिहास में नैसकॉम का नेतृत्व करने वाली महिला हैं. उन्होंने बताया कि घोष आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों द्वारा प्रस्तुत अवसरों की मुख्य समर्थक हैं.

उन्होंने कहा कि घोष का प्रौद्योगिकी क्षेत्र में बड़ा योगदान है जिसे भुलाया नहीं जा सकता. इस बार के दीक्षांत समारोह में 2513 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएंगी. जिनमें 1277 स्नातक छात्र, 794 स्नातकोत्तर और 442 पीएचडी के छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी.

वहीं प्रेसवार्ता के दौरान आईआईटी के डीन ऑफ स्टूडेंट नवीन कुमार नवानी ने बताया कि दीक्षांत समारोह को लेकर छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह है. छात्रों की कड़ी मेहनत से उनमें भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि, इस दौरान एक वीडियो भी लॉन्च किया जाएगा. जिसमें आईआईटी की उपलब्धियां, कार्यक्रम का विवरण आदि का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. वहीं आईआईटी रुड़की के उप निदेशक प्रोफेसर यूपी सिंह ने बताया कि 1847 से आईआईटी संस्थान ने देश को तकनीकी मानव संसाधन और जानकारी प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

ये भी पढ़ेंः बस में खाली सीट है या नहीं, एक क्लिक से चलेगा पता, IIT रुड़की ने बनाया ट्रांजिट आई डिवाइस

IIT रुड़की दीक्षांत समारोह (VIDEO-ETV Bharat)

रुड़की: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की में दीक्षांत समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. 27 जुलाई को होने वाले आईआईटी रुड़की के 24वें दीक्षांत समारोह में नैसकॉम के अध्यक्ष देबजानी घोष मुख्य अतिथि होंगी. जबकि अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष डॉ. बीआर मोहन रेड्डी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. वहीं इस बार दीक्षांत समारोह में 2513 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी.

दीक्षांत समारोह की जानकारी देते हुए आईआईटी रुड़की के डायरेक्टर केके पंत ने गुरुवार को संस्थान के सीनेट हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. उन्होंने बताया कि यह दीक्षांत समारोह आईआईटी के छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण का एक उत्सव है. इस समारोह की मुख्य अतिथि नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैसकॉम) की अध्यक्ष देबजानी घोष होंगी जो कि प्रौद्योगिकी उद्योग की अनुभवी हैं और 30 वर्षों के इतिहास में नैसकॉम का नेतृत्व करने वाली महिला हैं. उन्होंने बताया कि घोष आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों द्वारा प्रस्तुत अवसरों की मुख्य समर्थक हैं.

उन्होंने कहा कि घोष का प्रौद्योगिकी क्षेत्र में बड़ा योगदान है जिसे भुलाया नहीं जा सकता. इस बार के दीक्षांत समारोह में 2513 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएंगी. जिनमें 1277 स्नातक छात्र, 794 स्नातकोत्तर और 442 पीएचडी के छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी.

वहीं प्रेसवार्ता के दौरान आईआईटी के डीन ऑफ स्टूडेंट नवीन कुमार नवानी ने बताया कि दीक्षांत समारोह को लेकर छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह है. छात्रों की कड़ी मेहनत से उनमें भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि, इस दौरान एक वीडियो भी लॉन्च किया जाएगा. जिसमें आईआईटी की उपलब्धियां, कार्यक्रम का विवरण आदि का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. वहीं आईआईटी रुड़की के उप निदेशक प्रोफेसर यूपी सिंह ने बताया कि 1847 से आईआईटी संस्थान ने देश को तकनीकी मानव संसाधन और जानकारी प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

ये भी पढ़ेंः बस में खाली सीट है या नहीं, एक क्लिक से चलेगा पता, IIT रुड़की ने बनाया ट्रांजिट आई डिवाइस

Last Updated : Jul 25, 2024, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.