बारांः चौमुखा बाजार स्थित गणेश मंदिर के गुंबद को मंगलवार देर रात को अज्ञात लोगों द्वारा तोड़े जाने को लेकर शहर में विवाद हो गया. मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताया है. सूचना पर जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शांति बनाए रखने की अपील की. विधायक राधेश्याम बैरवा, भाजपा नेता आनन्द गर्ग समेत हिंदू संगठनों के लोगों को भीड़ जमा हो गई.
मौके पर मौजूद हिन्दू संगठनों के लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. ऐहतियात के तौर पर मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. आज मोहर्रम का पर्व होने से पुलिस व प्रशासन की सांसें फूली हुई हैं. प्रशासन की ओर से लोगों को समझाइश का प्रयास किया जा रहा है. हिन्दू संगठनों की ओर से शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बारां बंद की चेतवानी दी गई है. बारां शहर में तनावपूर्ण हालात के चलते पुराने शहर की दुकान और बाजार बंद हो गए हैं.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में महिला श्रद्धालुओं से छेड़छाड़, आरोपी युवक की हुई धुनाई, पुलिस ने 1 को डिटेन किया
उधर दूसरी और मोहर्रम का त्यौहार होने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. हिन्दू संगठनों के लोग व व्यापारी मौके जमा हैं. जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कारवाई की मांग की जा रही है. जिला कलेक्टर ने लोगों से मामले को लेकर किसी प्रकार अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पुलिस व जिला प्रशासन मामले की गहनता से जांच करा रहा है. उन्होंने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है.