ETV Bharat / state

'उठाकर फेंक देंगे', कौन हैं विशाल प्रशांत जिन्होंने खुले मंच से अधिकारियों को हड़काया - BJP MLA VISHAL PRASHANT

बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत के बोल उस वक्त बिगड़ गए जब वे भोजपुर में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अधिकारियों को धमकी दी.

BJP MLA Vishal Prashant
बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2025, 10:20 AM IST

भोजपुर: जिले के तरारी विधानसभा से बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत का अधिकारियों को धमकी देता एक वीडियो सामने आया है. बीजेपी विधायक इस वीडियो में एक कार्यक्रम को संबोधित करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान विधायक विशाल प्रशांत ने एक धमकी भरा बयान दे दिया.

बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत का धमकी भरा बयान: लोगों को संबोधित करते वक्त उन्होंने कहा कि हम धरना देने वाले विधायक नहीं है. जो बात नहीं सुनेंगे उन्हें उठाकर फेंक देंगे. अब यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत अधिकारियों को अपने तरीके से समझाते नजर आ रहे हैं, जिसकी जमकर आलोचना हो रही है.

तरारी विधायक विशाल प्रशांत की खुले मंच से धमकी (ETV Bharat)

"हम कोई धरना-प्रदर्शन करने वालों में से नहीं हैं. जो नहीं सुनेगा, हम उसको सीधे उठाकर फेंक देंगे."- विशाल प्रशांत, बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक के बयान पर चर्चा: दरअसल, बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत का यह वीडियो भोजपुर में जन समस्या निवारण केंद्र के उद्घाटन का बताया जा रहा है. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए तरारी विधायक विशाल प्रशांत ने कहा कि जो (अधिकारी) नहीं सुनेगा, हम उसको सीधे उठाकर फेंक देंगे. अब विधायक के इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. साथ ही कई तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

सुनील पांडे के बेटे हैं विशाल प्रशांत : बता दे कि विशाल प्रशांत नवंबर, 2024 में तरारी विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते हैं. माना जा रहा है कि भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक विशाल प्रशांत के इस बयान से बिहार की सियासत में गर्माहट बढ़ जाएगी. भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत पूर्व विधायक बाहुबली सुनील पांडे के बेटे हैं. अब विधायक अपने बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं.

कहां दी विधायक ने धमकी: यह वायरल वीडियो तरारी का ही है. ये वीडियो उस वक्त का है जब तरारी के विधायक जन समस्या निवारण केंद्र का उद्घाटन कर रहे थे. ये एक ऐसा केंद्र है, जहां आम जनता सीधे अपनी समस्या को विधायक तक ले कर आएगी और उसका विधायक स्तर पर समाधान किया जायगा. विधायक विशाल प्रशांत के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से भी अपलोड किया गया है.

ये भी पढ़ें

'नीतीश ने तीज के दिन सिंदूर की कसम खाई कि अब BJP के साथ..' रोहिणी के विवादित ट्वीट के बाद RJD के बिगड़े बोल - SHAKTI SINGH YADAV

'CM नीतीश और मोदी समर्थक मानसिक रूप से दिवालिया हैं', RJD प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बिगड़े बोल - RJD CANDIADATE SUDHAKAR SINGH

'खुद हटे वो बीवी को बना दिया, आजकल बाल-बच्चा को.. पैदा तो बहुत कर दिया', लालू परिवार पर क्या बोल गए CM नीतीश - Nitish Kumar Attacks Lalu Family

भोजपुर: जिले के तरारी विधानसभा से बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत का अधिकारियों को धमकी देता एक वीडियो सामने आया है. बीजेपी विधायक इस वीडियो में एक कार्यक्रम को संबोधित करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान विधायक विशाल प्रशांत ने एक धमकी भरा बयान दे दिया.

बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत का धमकी भरा बयान: लोगों को संबोधित करते वक्त उन्होंने कहा कि हम धरना देने वाले विधायक नहीं है. जो बात नहीं सुनेंगे उन्हें उठाकर फेंक देंगे. अब यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत अधिकारियों को अपने तरीके से समझाते नजर आ रहे हैं, जिसकी जमकर आलोचना हो रही है.

तरारी विधायक विशाल प्रशांत की खुले मंच से धमकी (ETV Bharat)

"हम कोई धरना-प्रदर्शन करने वालों में से नहीं हैं. जो नहीं सुनेगा, हम उसको सीधे उठाकर फेंक देंगे."- विशाल प्रशांत, बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक के बयान पर चर्चा: दरअसल, बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत का यह वीडियो भोजपुर में जन समस्या निवारण केंद्र के उद्घाटन का बताया जा रहा है. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए तरारी विधायक विशाल प्रशांत ने कहा कि जो (अधिकारी) नहीं सुनेगा, हम उसको सीधे उठाकर फेंक देंगे. अब विधायक के इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. साथ ही कई तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

सुनील पांडे के बेटे हैं विशाल प्रशांत : बता दे कि विशाल प्रशांत नवंबर, 2024 में तरारी विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते हैं. माना जा रहा है कि भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक विशाल प्रशांत के इस बयान से बिहार की सियासत में गर्माहट बढ़ जाएगी. भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत पूर्व विधायक बाहुबली सुनील पांडे के बेटे हैं. अब विधायक अपने बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं.

कहां दी विधायक ने धमकी: यह वायरल वीडियो तरारी का ही है. ये वीडियो उस वक्त का है जब तरारी के विधायक जन समस्या निवारण केंद्र का उद्घाटन कर रहे थे. ये एक ऐसा केंद्र है, जहां आम जनता सीधे अपनी समस्या को विधायक तक ले कर आएगी और उसका विधायक स्तर पर समाधान किया जायगा. विधायक विशाल प्रशांत के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से भी अपलोड किया गया है.

ये भी पढ़ें

'नीतीश ने तीज के दिन सिंदूर की कसम खाई कि अब BJP के साथ..' रोहिणी के विवादित ट्वीट के बाद RJD के बिगड़े बोल - SHAKTI SINGH YADAV

'CM नीतीश और मोदी समर्थक मानसिक रूप से दिवालिया हैं', RJD प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बिगड़े बोल - RJD CANDIADATE SUDHAKAR SINGH

'खुद हटे वो बीवी को बना दिया, आजकल बाल-बच्चा को.. पैदा तो बहुत कर दिया', लालू परिवार पर क्या बोल गए CM नीतीश - Nitish Kumar Attacks Lalu Family

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.