ETV Bharat / state

जयपुर में बैंक की दीवार पर लिखे पाक और खालिस्तान समर्थित नारे, MLA पहुंचे मौके पर - slogans on jaipur city walls - SLOGANS ON JAIPUR CITY WALLS

राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह चौड़ा रास्ता के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की दीवार पर आपत्तिजनक स्लोगन लिखे जाने से खलबली मच गई. बैंक की दीवार पर पाकिस्तान और खालिस्तान के समर्थन में लिखे गए नारों को लेकर हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आपत्ति जताई. उन्होंने जल्द से जल्द दोषियों को पकड़े जाने की बात कही है.

बैंक की दीवार पर लिखे विवादित नारे
बैंक की दीवार पर लिखे विवादित नारे (फोटो ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 11:54 AM IST

Updated : May 30, 2024, 1:07 PM IST

हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आपत्ति जताई (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. शहर के चौड़ा रास्ता पर SBI बैंक की दीवार पर कई जगह पाकिस्तान समर्थित नारे लिखे देखे गए हैं. हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने इस घटनाक्रम को लेकर कहा है कि इन नारों को देखकर मन बहुत व्यथित है. उन्होंने मांग की है कि इन असामाजिक तत्वों को कड़ी सजा होनी चाहिए. उन्होंने तुरंत पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को फोन करके जांच करने के लिए निर्देश दिए हैं. भाजपा विधायक ने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद और पंजाब मुक्त जैसे भारत विरोधी नारे जयपुर में किसने लिखे हैं, ये किसी सिरफिरे की शरारत भी हो सकती है.

कोतवाली थानाधिकारी राजेश शर्मा का कहना है कि दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे होने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर जांच की गई है. जहां दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह किसकी करतूत है.

इसे भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार स्थगित, जानें क्यों बदला प्रोग्राम, धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर जनता को दिया संदेश

सीसीटीवी के जरिए होगी तलाश : विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि इस पूरे मामले में जल्द दोषियों का चेहरा सामने होगा. चौड़ा रास्ता के इलाके में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगे हुए हैं. ऐसे में सघन जांच में जल्द से जल्द इस तरह की हरकत करने वालों की चेहरे सामने होंगे. भाजपा विधायक ने बताया कि उन्होंने इस बारे में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से बात करने के बाद जल्द से जल्द आरोपियों को पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आपत्ति जताई (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. शहर के चौड़ा रास्ता पर SBI बैंक की दीवार पर कई जगह पाकिस्तान समर्थित नारे लिखे देखे गए हैं. हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने इस घटनाक्रम को लेकर कहा है कि इन नारों को देखकर मन बहुत व्यथित है. उन्होंने मांग की है कि इन असामाजिक तत्वों को कड़ी सजा होनी चाहिए. उन्होंने तुरंत पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को फोन करके जांच करने के लिए निर्देश दिए हैं. भाजपा विधायक ने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद और पंजाब मुक्त जैसे भारत विरोधी नारे जयपुर में किसने लिखे हैं, ये किसी सिरफिरे की शरारत भी हो सकती है.

कोतवाली थानाधिकारी राजेश शर्मा का कहना है कि दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे होने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर जांच की गई है. जहां दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह किसकी करतूत है.

इसे भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार स्थगित, जानें क्यों बदला प्रोग्राम, धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर जनता को दिया संदेश

सीसीटीवी के जरिए होगी तलाश : विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि इस पूरे मामले में जल्द दोषियों का चेहरा सामने होगा. चौड़ा रास्ता के इलाके में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगे हुए हैं. ऐसे में सघन जांच में जल्द से जल्द इस तरह की हरकत करने वालों की चेहरे सामने होंगे. भाजपा विधायक ने बताया कि उन्होंने इस बारे में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से बात करने के बाद जल्द से जल्द आरोपियों को पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Last Updated : May 30, 2024, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.