ETV Bharat / state

जानिए कौन हैं कांग्रेस से लोहरदगा विधानसभा सीट के 10 दावेदार, उम्मीदवारी को लेकर दिया है आवेदन - Lohardaga Assembly Seat - LOHARDAGA ASSEMBLY SEAT

Congress ticket contenders for Lohardaga seat.लोहरदगा विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक कांग्रेस नेताओं ने आवेदन कर दिया है. जिला कांग्रेस कमेटी को कुल 10 आवेदन मिले हैं. इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं.

Lohardaga Assembly Seat
लोहरदा कांग्रेस कमेटी का कार्यालय. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2024, 10:59 PM IST

लोहरदगा: अगले कुछ महीने में झारखंड विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से भी चुनाव की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. लोहरदगा कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर नेताओं से आवेदन लिया है. आवेदन देने वाले नेताओं के नाम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. जानिए, आखिर कौन है वह 10 दावेदार.

उम्मीदवारी के लिए पड़े 10 आवेदन

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से विगत 22 अगस्त 2024 को ने एक पत्र जारी किया था. जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा झारखंड प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गठित स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी को लेकर बायोडाटा का संकलन प्रारूप प्राप्त करने की बात कही गई थी.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक पार्टी नेताओं से आवेदन के साथ प्रारूप में बायोडाटा भी लेने को कहा गया था. इसके लिए आवेदन समर्पित करने की तिथि 28 अगस्त 2024 तक निर्धारित की गई थी.

पूर्व मेयर से लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी कतार में

इस दौरान कुल अलग-अलग 10 नेताओं ने आवेदन जमा किया है. आवेदन करने वाले नेताओं के नाम की जानकारी लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखेर भगत ने दी है. लोहरदगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा को लेकर खुद लोहरदगा जिला अध्यक्ष सुखेर भगत ने भी आवेदन किया है.

इसके अलावे मंत्री और लोहरदगा के वर्तमान विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव की ओर से भी आवेदन किया गया है. वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता और पेशरार प्रखंड के पूर्व जिला परिषद सदस्य विनोद सिंह खेरवार, कांग्रेस नेता जगदीप भगत, प्रभात भगत, लोहरदगा जिला परिषद की वर्तमान अध्यक्ष रीना कुमारी भगत, रांची की पूर्व मेयर रमा खलखो, सांसद सुखदेव भगत के पुत्र अभिनव सिद्धार्थ, लोहरदगा जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विशाल डुंगडुंग और पूर्व आईएएस अधिकारी दिलीप कुमार टोप्पो के नाम शामिल हैं. .

संभावित उम्मीदवारों की राह आसान नहीं

जिला कांग्रेस कमेटी को आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की सूची आवेदन सहित 29 अगस्त तक प्रदेश कार्यालय में समर्पित करनी है. लोहरदगा विधानसभा सीट को लेकर कई बड़े दावेदारों के नाम सामने आने के बाद इतना तो तय माना जा रहा है कि प्रत्याशियों की राह आसान नहीं है. कई ऐसे नाम भी सामने आए हैं, जो चौंकाने वाले हैं. आने वाले समय में पता चलेगा कि पार्टी का उम्मीदवार कौन होता है, परंतु इतना तय है कि प्रत्याशी बनने को लेकर उम्मीदवारों की ओर से पूरा जोर लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

अल्पसंख्यकों का हक देना होगा, इस बार माफी नहीं! कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में उठा अल्पसंख्यक और ओबीसी का मामला - Congress Samvaad Program In Palamu

जिताऊ उम्मीदवार की पहचान के लिए थर्ड पार्टी असेसमेंट कराएगी झारखंड कांग्रेस, 31 अगस्त को रांची आ रही है स्क्रीनिंग कमेटी - Jharkhand Congress

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी, कांग्रेस विधायकों की हुई बैठक, जिताऊ उम्मीदवार पर जोर, प्रभारी बोले, विधायक दल के नेता की घोषणा जल्द - Jharkhand assembly election 2024

लोहरदगा: अगले कुछ महीने में झारखंड विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से भी चुनाव की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. लोहरदगा कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर नेताओं से आवेदन लिया है. आवेदन देने वाले नेताओं के नाम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. जानिए, आखिर कौन है वह 10 दावेदार.

उम्मीदवारी के लिए पड़े 10 आवेदन

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से विगत 22 अगस्त 2024 को ने एक पत्र जारी किया था. जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा झारखंड प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गठित स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी को लेकर बायोडाटा का संकलन प्रारूप प्राप्त करने की बात कही गई थी.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक पार्टी नेताओं से आवेदन के साथ प्रारूप में बायोडाटा भी लेने को कहा गया था. इसके लिए आवेदन समर्पित करने की तिथि 28 अगस्त 2024 तक निर्धारित की गई थी.

पूर्व मेयर से लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी कतार में

इस दौरान कुल अलग-अलग 10 नेताओं ने आवेदन जमा किया है. आवेदन करने वाले नेताओं के नाम की जानकारी लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखेर भगत ने दी है. लोहरदगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा को लेकर खुद लोहरदगा जिला अध्यक्ष सुखेर भगत ने भी आवेदन किया है.

इसके अलावे मंत्री और लोहरदगा के वर्तमान विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव की ओर से भी आवेदन किया गया है. वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता और पेशरार प्रखंड के पूर्व जिला परिषद सदस्य विनोद सिंह खेरवार, कांग्रेस नेता जगदीप भगत, प्रभात भगत, लोहरदगा जिला परिषद की वर्तमान अध्यक्ष रीना कुमारी भगत, रांची की पूर्व मेयर रमा खलखो, सांसद सुखदेव भगत के पुत्र अभिनव सिद्धार्थ, लोहरदगा जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विशाल डुंगडुंग और पूर्व आईएएस अधिकारी दिलीप कुमार टोप्पो के नाम शामिल हैं. .

संभावित उम्मीदवारों की राह आसान नहीं

जिला कांग्रेस कमेटी को आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की सूची आवेदन सहित 29 अगस्त तक प्रदेश कार्यालय में समर्पित करनी है. लोहरदगा विधानसभा सीट को लेकर कई बड़े दावेदारों के नाम सामने आने के बाद इतना तो तय माना जा रहा है कि प्रत्याशियों की राह आसान नहीं है. कई ऐसे नाम भी सामने आए हैं, जो चौंकाने वाले हैं. आने वाले समय में पता चलेगा कि पार्टी का उम्मीदवार कौन होता है, परंतु इतना तय है कि प्रत्याशी बनने को लेकर उम्मीदवारों की ओर से पूरा जोर लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

अल्पसंख्यकों का हक देना होगा, इस बार माफी नहीं! कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में उठा अल्पसंख्यक और ओबीसी का मामला - Congress Samvaad Program In Palamu

जिताऊ उम्मीदवार की पहचान के लिए थर्ड पार्टी असेसमेंट कराएगी झारखंड कांग्रेस, 31 अगस्त को रांची आ रही है स्क्रीनिंग कमेटी - Jharkhand Congress

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी, कांग्रेस विधायकों की हुई बैठक, जिताऊ उम्मीदवार पर जोर, प्रभारी बोले, विधायक दल के नेता की घोषणा जल्द - Jharkhand assembly election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.