ETV Bharat / state

कोर्ट आदेश के बाद भी कर्मचारी को वेतन वृद्धि व परिलाभ नहीं देने पर अफसरों को अवमानना नोटिस - Contempt notice to officers

अदालती आदेश के बावजूद 30 जून को सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी को उसके पिछले एक साल की सेवा की वेतन वृद्धि सहित अन्य परिलाभ नहीं देने के चलते राजस्थान हाईकोर्ट ने अधिकारियों को अवमानना नोटिस जारी किए हैं.

Rajasthan High Court
राजस्थान हाईकोर्ट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 29, 2024, 8:45 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ ने अदालती आदेश के बाद भी 30 जून को रिटायर हुए कर्मचारी को उनके पिछले एक साल की सेवा के लिए वेतन वृद्धि सहित अन्य सेवा परिलाभ नहीं देने पर प्रमुख शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक बीकानेर, निदेशक पेंशन व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा करौली को अवमानना नोटिस जारी किए हैं. खंडपीठ ने इन अधिकारियों से पूछा है कि अदालती आदेश की पालना क्यों नहीं की गई. जस्टिस पंकज भंडारी व शुभा मेहता की खंडपीठ ने यह आदेश छैल बिहारी शर्मा की अवमानना याचिका पर दिया.

याचिका में अधिवक्ता विजय पाठक ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने रिवाइज वेतन स्केल नियम 2008 व 2017 के जरिए प्रदेश के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि में एकरूपता के लिए सालाना वेतन वृद्धि की तारीख एक जुलाई तय की. वहीं जो कर्मचारी एक दिन पहले 30 जून को रिटायर हो जाते हैं, उन्हें वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल पाता और अन्य सेवा परिलाभ भी प्रभावित होते हैं.

पढ़ें: आदेश के बाद भी रिटायर कर्मचारी को लाभ नहीं देने पर अफसरों को अवमानना नोटिस - Rajasthan High Court

याचिकाकर्ता के 30 जून को रिटायर होने के बाद उसे वार्षिक वेतन वृद्धि व सेवा परिलाभ नहीं देने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. याचिका में कहा गया था कि वह 30 जून, 2016 को रिटायर हुए था, लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें 1 जुलाई, 2016 को दी जाने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया और ना ही अंतिम वेतन वृद्धि के आधार पर दी जाने वाली पीएल व ग्रेच्युटी का लाभ भी नहीं दिया है. जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने अक्टूबर 2023 में राज्य सरकार व शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि उन्हें भी एक वेतनवृद्धि सहित अन्य परिलाभ दिए जाए.

पढ़ें: हाईकोर्ट ने अदालती आदेश की पालना नहीं करने पर टोंक कलेक्टर को जारी किया अवमानना नोटिस

याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट के आदेश के पालन में शिक्षा विभाग में प्रतिवेदन देकर उसे सेवा परिलाभ दिए जाने का आग्रह किया, लेकिन आदेश की पालना नहीं की गई. इस पर याचिकाकर्ता ने अवमानना याचिका दायर कर कहा कि अदालती आदेश की पालना कराई जाए और अवमाननाकर्ता अफसरों को दण्डित किया जाए. जिस पर सुनवाई करते खंडपीठ ने सम्बंधित अधिकारियों को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ ने अदालती आदेश के बाद भी 30 जून को रिटायर हुए कर्मचारी को उनके पिछले एक साल की सेवा के लिए वेतन वृद्धि सहित अन्य सेवा परिलाभ नहीं देने पर प्रमुख शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक बीकानेर, निदेशक पेंशन व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा करौली को अवमानना नोटिस जारी किए हैं. खंडपीठ ने इन अधिकारियों से पूछा है कि अदालती आदेश की पालना क्यों नहीं की गई. जस्टिस पंकज भंडारी व शुभा मेहता की खंडपीठ ने यह आदेश छैल बिहारी शर्मा की अवमानना याचिका पर दिया.

याचिका में अधिवक्ता विजय पाठक ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने रिवाइज वेतन स्केल नियम 2008 व 2017 के जरिए प्रदेश के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि में एकरूपता के लिए सालाना वेतन वृद्धि की तारीख एक जुलाई तय की. वहीं जो कर्मचारी एक दिन पहले 30 जून को रिटायर हो जाते हैं, उन्हें वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल पाता और अन्य सेवा परिलाभ भी प्रभावित होते हैं.

पढ़ें: आदेश के बाद भी रिटायर कर्मचारी को लाभ नहीं देने पर अफसरों को अवमानना नोटिस - Rajasthan High Court

याचिकाकर्ता के 30 जून को रिटायर होने के बाद उसे वार्षिक वेतन वृद्धि व सेवा परिलाभ नहीं देने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. याचिका में कहा गया था कि वह 30 जून, 2016 को रिटायर हुए था, लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें 1 जुलाई, 2016 को दी जाने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया और ना ही अंतिम वेतन वृद्धि के आधार पर दी जाने वाली पीएल व ग्रेच्युटी का लाभ भी नहीं दिया है. जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने अक्टूबर 2023 में राज्य सरकार व शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि उन्हें भी एक वेतनवृद्धि सहित अन्य परिलाभ दिए जाए.

पढ़ें: हाईकोर्ट ने अदालती आदेश की पालना नहीं करने पर टोंक कलेक्टर को जारी किया अवमानना नोटिस

याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट के आदेश के पालन में शिक्षा विभाग में प्रतिवेदन देकर उसे सेवा परिलाभ दिए जाने का आग्रह किया, लेकिन आदेश की पालना नहीं की गई. इस पर याचिकाकर्ता ने अवमानना याचिका दायर कर कहा कि अदालती आदेश की पालना कराई जाए और अवमाननाकर्ता अफसरों को दण्डित किया जाए. जिस पर सुनवाई करते खंडपीठ ने सम्बंधित अधिकारियों को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.