सहरसा: बिहार के सहरसा में एक सिपाही की पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. मृत महिला का पति चुनाव ड्यूटी में कैमूर गया था. मौत की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन की बतायी जा रही है. घटना स्थल पर एसडीपीओ आलोक कुमार, डीएसपी धीरेंद्र पांडेय, सदर थाना अध्य्क्ष श्री राम सिंह पहुंचकर मामले की जांच की.
क्वार्टर में अकेली थीः मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला का नाम वर्षा कुमारी है. उसकी उम्र तकरीबन 22 वर्ष बतायी जा रही है. महिला के पति का नाम मिलन कुमार है, जो नवगछिया का रहने वाला है. सिपाही मिलन कुमार चुनाव ड्यूटी में कैमूर गया हुआ था. उसकी पत्नी सहरसा पुलिस लाइन स्थित क्वाटर में अकेले थी.
![जांच करती पुलिस.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-06-2024/sah-01-police-wife-dead-boady-recover-in-house-bh-10035_01062024201114_0106f_1717252874_707.jpg)
घटना की जानकारी कैसे मिलीः शनिवार की सुबह मिलन ने पत्नी को फोन किया. वह कॉल रिसीव नहीं की. सिपाही ने पड़ोसी को कॉल कर इस सूचना दी. पड़ोसी घर पर गया तो अंदर से कमरा बंद था. आवाज देने पर भी रूम नहीं खुला. पड़ोसी को शक हुआ. अगल बगल के सिपाही के द्वारा अंदर झांककर देखा तो महिला की डेड बॉडी पड़ी हुई थी.
पुलिस कर रही जांचः एसपी हिमांशु कुमार ने बताया की सुबह में सूचना मिली कि सिपाही की पत्नी दरवाजा नहीं खोल रही है. अगल-बगल के सिपाही के द्वारा देखा गया उसकी डेड बडी पड़ी हुई थी. शव को कब्जे में ले लिया गया है. डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है. साथ ही साथ एफएसएल टीम को बुलाया गया है. जांच की जा रही है.
![जांच करती पुलिस.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-06-2024/sah-01-police-wife-dead-boady-recover-in-house-bh-10035_01062024201114_0106f_1717252874_563.jpg)
हत्या की आशंकाः सूचना पर पुलिस केंद्र पहुंचे मृतका के परिजनों के बीच चीख पुकार मच गयी. मृतका के पिता विजय सिंह ने दामाद व ससुराल पक्ष पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि गत वर्ष फरवरी में बेटी वर्षा कुमारी की शादी मिलन कुमार के साथ की थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों पक्षों में तनाव हो गया. समझौता होने के बाद लड़का ने पत्नी को रखना शुरू किया था. आज उसकी लाश बंद कमरे से बरामद हुई.
"अभी हमलोग इसकी पुष्टि नहीं कर सकते है कि यह सुसाइड है या मर्डर. हमलोग दोनों एंगल से जांच कर कर रहे हैं. जैसे जांच पूरी होगी तो हमलोग ब्रीफ करेंगे."- हिमांशु कुमार, सहरसा एसपी
इसे भी पढ़ेंः कपड़ा सुखाने गई मां करंट की चपेट में आई, बचाने पहुंची बेटी की भी हुई मौत - Two Died Due To Current In Saharsa