कानपुर: जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पुलिस के रेडियो विभाग में हेड ऑपरेटर की ऑनलाइन परीक्षा में छोटे भाई के स्थान पर परीक्षा देने वाले बड़े भाई को बायोमीट्रिक परीक्षण के दौरान कक्ष निरीक्षक ने पकड़ लिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची काकादेव पुलिस ने बड़े भाई को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.
बता दें कि बीती 31 जनवरी 2024 को पुलिस विभाग द्वारा रेडियो संपर्क में कंप्यूटर हेड ऑपरेटर पद की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए हमीरपुर जनपद के मौदहा थाना क्षेत्र के करिहा गांव निवासी असन कुशवाहा जो कि चित्रकूट स्थित पुलिस लाइन में सिपाही है, के छोटे भाई अनूप ने आवेदन किया था. काकादेव थाना क्षेत्र में सेंटर में पड़ा था. परीक्षा शाम की पाली में होनी थी. परीक्षा में शामिल होने के लिए अनूप की जगह उसका बड़ा भाई असन केंद्र पहुंचा. इस बीच जब मौके पर मौजूद कक्ष निरीक्षक बायोमीट्रिक परीक्षण कर रहे थे, तब उन्हें असन पर कुछ संदेह हुआ. जिसके बाद उन्होंने सख्ती से उससे पूछताछ शुरू की. जिसके बाद उसने बताया कि वह अपने छोटे भाई अनूप की जगह परीक्षा देने के लिए आया था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने असन को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.और उससे पूछताछ की जा रही है.
इस पूरे मामले में एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार को काकादेव स्थित एक केंद्र पर रेडियो विभाग में हेड ऑपरेटर की पोस्ट के लिए परीक्षा हो रही थी. उन्होंने बताया कि उसमें चित्रकूट का एक कांस्टेबल अपने भाई की जगह परीक्षा दे रहा था. बायोमीट्रिक मैच न होने पर इसका खुलासा हुआ.