बिलासपुर : कोटा थाना क्षेत्र में गाड़ी जलाने के संदेह को लेकर आरक्षक ने युवक से मारपीट की थी.लेकिन जांच में पता चला कि जिस युवक को आरोपी बनाकर पीटा गया,उसके साथ आरक्षक की आपसी रंजिश थी.इसलिए आरक्षक को दोषी मानते हुए कार्रवाई की गई है.
आरक्षक को किया गया सस्पेंड : कोटा थाना क्षेत्र में युवक को आरक्षक ने पीटा था.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.आरक्षक ने जिस युवक के साथ मारपीट की थी,उसने इसकी शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों से की. शिकायत के बाद घटना की जांच की गई. जांच में पता चला कि युवक को आपसी रंजिश के कारण पीटा गया है.इसलिए प्रधान आरक्षक अमर संजय कुजूर को सस्पेंड कर दिया गया.
''दोनों का आपसी मनमुटाव और पुराना झगड़ा था. जिसके कारण मारपीट की घटना सामने आई है. मामले में 13 फरवरी को कार्रवाई करते हुए आरक्षक को सस्पेंड किया गया है.'' तोपसिह नवरंग,कोटा थाना प्रभारी
क्या था मामला : कोटा के वार्ड नंबर 7 में रहना वाले 25 वर्षीय रेचल डील्लू पर गाड़ी जलाने का संदेह था. गाड़ी प्रधान आरक्षक की थी,जो रेचल का ही किरायेदार था. 12 फरवरी की देर रात करीब 12 बजे प्रधान आरक्षक अमर कुजूर ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें आरक्षक युवक को बेरहमी से पीटता दिख रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अधिकारियों ने घटना को संज्ञान में लिया. जांच के बाद दोषी आरक्षक को सस्पेंड किया गया है.