ETV Bharat / state

यूपी पुलिस के सिपाही ने SSP आवास पर की आत्महत्या, कर्ज लेकर खेला ऑनलाइन गेम, हारने पर बढ़ी टेंशन - CONSTABLE SUCIDE IN SSP HOUSE

SAHARANPUR CONSTABLE SUCIDE : मेरठ का रहने वाला था पुलिसकर्मी. परिवार में पत्नी के अलावा 2 बच्चे.

कांस्टेबल पुलिस कप्तान के आवास पर ड्यूटी पर था.
एसएसपी बंगले पर तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप (Photo Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 1:12 PM IST

सहारनपुर : एसएसपी के बंगले पर तैनात एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली. इससे अन्य पुलिस कर्मियों में अफरातफरी मच गई. घटना शुक्रवार सुबह की है. एसएसपी रोहित साजवान की भी नींद खुल गई. आनन-फानन में सिपाही को जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसएसपी रोहित साजवान का आवास थाना जनकपुरी इलाके में देहरादून रोड पर है. आवास पर मेरठ जिले के बहसूमा के रहने वाले सिपाही अमित कुमार (37) की ड्यूटी थी. गुरुवार की देर रात वह ड्यूटी पर तैनात था. शुक्रवार की सुबह अमित ने आत्महत्या कर ली.

घटना के बाद अन्य पुलिसकर्मी दौड़ने-भागने लगे. एसएसपी की भी नींद खुल गई. ड्यूटी पर तैनात इंजीनियर सायरन मैकेनिक दौड़कर मौके पर पहुंचे. वहां अमित खून से लथपथ पड़ा था. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया.

सिपाही के साथियों ने बताया कि अमित कुमार ऑनलाइन गेम खेलने का शौकीन था. ऑनलाइन गेम में वह कई बार मोटी रकम हार गया था. इसके बावजूद वह गेम खेलने की लत नही छोड़ पाया. वह कर्ज लेकर भी गेम खेलता था. लगातार हारने की वजह से वह टेंशन में आ गया. इस पर उसके ऊपर लाखों रुपये का कर्ज हो गया. लोग अपने रुपये मांग रहे थे. इससे वह तनाव में था. वह किसी से भी बात नहीं करता था.

पुलिस के अनुसार सिपाही करीब डेढ़ साल से सहारनपुर में तैनात था. वह काफी समय से तनाव में चल रहा था. परिजनों ने बताया कि अमित कुमार 2010 में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था. नौकरी ज्वाइन करने से पहले उसकी शादी हो गई थी. कांस्टेबल के एक बेटा और एक बेटी हैं. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि कांस्टेबल अमित कुमार पुलिस कप्तान के आवास पर ड्यूटी पर था. उसने आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के होटल में युवक ने की आत्महत्या; बेड पर बेसुध मिली युवती, दिसंबर में होनी थी शादी

सहारनपुर : एसएसपी के बंगले पर तैनात एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली. इससे अन्य पुलिस कर्मियों में अफरातफरी मच गई. घटना शुक्रवार सुबह की है. एसएसपी रोहित साजवान की भी नींद खुल गई. आनन-फानन में सिपाही को जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसएसपी रोहित साजवान का आवास थाना जनकपुरी इलाके में देहरादून रोड पर है. आवास पर मेरठ जिले के बहसूमा के रहने वाले सिपाही अमित कुमार (37) की ड्यूटी थी. गुरुवार की देर रात वह ड्यूटी पर तैनात था. शुक्रवार की सुबह अमित ने आत्महत्या कर ली.

घटना के बाद अन्य पुलिसकर्मी दौड़ने-भागने लगे. एसएसपी की भी नींद खुल गई. ड्यूटी पर तैनात इंजीनियर सायरन मैकेनिक दौड़कर मौके पर पहुंचे. वहां अमित खून से लथपथ पड़ा था. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया.

सिपाही के साथियों ने बताया कि अमित कुमार ऑनलाइन गेम खेलने का शौकीन था. ऑनलाइन गेम में वह कई बार मोटी रकम हार गया था. इसके बावजूद वह गेम खेलने की लत नही छोड़ पाया. वह कर्ज लेकर भी गेम खेलता था. लगातार हारने की वजह से वह टेंशन में आ गया. इस पर उसके ऊपर लाखों रुपये का कर्ज हो गया. लोग अपने रुपये मांग रहे थे. इससे वह तनाव में था. वह किसी से भी बात नहीं करता था.

पुलिस के अनुसार सिपाही करीब डेढ़ साल से सहारनपुर में तैनात था. वह काफी समय से तनाव में चल रहा था. परिजनों ने बताया कि अमित कुमार 2010 में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था. नौकरी ज्वाइन करने से पहले उसकी शादी हो गई थी. कांस्टेबल के एक बेटा और एक बेटी हैं. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि कांस्टेबल अमित कुमार पुलिस कप्तान के आवास पर ड्यूटी पर था. उसने आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के होटल में युवक ने की आत्महत्या; बेड पर बेसुध मिली युवती, दिसंबर में होनी थी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.