ETV Bharat / state

मवेशी तस्करी मामले में आरक्षक को जेल, जांच में आरोपियों से सांठगांठ आई सामने - cattle smuggling case - CATTLE SMUGGLING CASE

Cattle smuggling case फुंडा क्षेत्र में मवेशी तस्करी मामले में आरक्षक को जेल भेजा गया है. पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि आरक्षक का तस्करों के साथ सांठगांठ थी.

Cattle smuggling case
आरक्षक को मवेशी तस्करी मामले में हुई जेल (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 16, 2024, 4:00 PM IST

भिलाई : पाटन के फुंडा क्षेत्र में 10 सितंबर को मवेशियों से भरे ट्रक को जब्त किया गया था.पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि आरक्षक और मवेशी तस्करों के बीच सांठ गांठ है.जिसमें आरक्षक ने मवेशी तस्करों को पुलिस के आने से पहले ही सूचना दे दी थी. आरक्षक डिलेश्वर पठारे पर आरोप लगे थे कि उसकी सूचना के बाद मौके से मवेशी तस्करी का मुख्य आरोपी संजय गिरी गोस्वामी फरार हो गया था. जिसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है,वहीं पुलिस ने मवेशी तस्करों से सांठगांठ रखने वाले आरक्षक पर कार्रवाई की है.

Aarakshak
आरोपी आरक्षक डिलेश्वर पठारे (ETV Bharat Chhattisgarh)

क्या है मामला ?: 10 सितम्बर को पाटन थाना क्षेत्र ग्राम फुंडा में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पेट्रोल पंप से 200 मीटर आगे फॉर्म हाउस में भैंसों को जमाकर रखा गया है.जिन्हें कत्लखाने ले जाया जाना है. पुलिस की टीम ने छापेमारी की तो मौके पर ट्रक मिला. जिसमें 5 भैंसा, 38 भैंस को ठूंसकर भरा गया था. मौके पर पुलिस ने यूपी निवासी इस्गार अहमद को अरेस्ट किया गया. उसने बताया कि फार्म हाउस संजय गिरी गोस्वामी का है.वो मवेशियों को कटनी कत्लखाने लेकर जा रहा है.

मवेशी तस्करी मामले में आरक्षक को जेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

''ग्राम फुंडा में मवेशी तस्करी की सूचना मिली थी. पुलिस की टीम ने रेड मारा तो मौके पर ट्रक में भरे हुए मवेशी मिले.मौके से एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.वहीं मुख्य आरोपी फरार है. इस मामले में एक आरक्षक की संलिप्तता भी सामने आई है." सुखनंदन राठौर,एएसपी

आपको बता दें कि फार्म हाउस में जब्त किए गए मवेशियों की तस्करी का मुख्य आरोपी संजयगिरी गोस्वामी है.जो फार्म हाउस से मवेशियों को कत्लखाने भेज रहा था. इस केस की जांच में बात सामने आई है कि आरोपी संजयगिरी गोस्वामी के साथ पाटन थाना में तैनात आरक्षक डिलेश्वर पठारे की सांठगांठ थी. सीडीआर एनालिसिस के दौरान आरक्षक की करतूत सामने आई. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आरक्षक डिलेश्वर पठारे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.वहीं मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

भिलाई पुलिस ने मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा, ड्राइवर गिरफ्तार
मवेशी तस्करों पर भारी पड़ रहा ऑपरेशन शंखनाद, झारखंड सीमा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई - Operation Shankhnaad
अनोखे स्टेशन पर चलता है मवेशी राज, गोबर और मूत्र से सुगंधित रहता है माहौल, डॉगी कुर्सी पर मिटाते हैं थकान - Railway station poor condition

भिलाई : पाटन के फुंडा क्षेत्र में 10 सितंबर को मवेशियों से भरे ट्रक को जब्त किया गया था.पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि आरक्षक और मवेशी तस्करों के बीच सांठ गांठ है.जिसमें आरक्षक ने मवेशी तस्करों को पुलिस के आने से पहले ही सूचना दे दी थी. आरक्षक डिलेश्वर पठारे पर आरोप लगे थे कि उसकी सूचना के बाद मौके से मवेशी तस्करी का मुख्य आरोपी संजय गिरी गोस्वामी फरार हो गया था. जिसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है,वहीं पुलिस ने मवेशी तस्करों से सांठगांठ रखने वाले आरक्षक पर कार्रवाई की है.

Aarakshak
आरोपी आरक्षक डिलेश्वर पठारे (ETV Bharat Chhattisgarh)

क्या है मामला ?: 10 सितम्बर को पाटन थाना क्षेत्र ग्राम फुंडा में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पेट्रोल पंप से 200 मीटर आगे फॉर्म हाउस में भैंसों को जमाकर रखा गया है.जिन्हें कत्लखाने ले जाया जाना है. पुलिस की टीम ने छापेमारी की तो मौके पर ट्रक मिला. जिसमें 5 भैंसा, 38 भैंस को ठूंसकर भरा गया था. मौके पर पुलिस ने यूपी निवासी इस्गार अहमद को अरेस्ट किया गया. उसने बताया कि फार्म हाउस संजय गिरी गोस्वामी का है.वो मवेशियों को कटनी कत्लखाने लेकर जा रहा है.

मवेशी तस्करी मामले में आरक्षक को जेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

''ग्राम फुंडा में मवेशी तस्करी की सूचना मिली थी. पुलिस की टीम ने रेड मारा तो मौके पर ट्रक में भरे हुए मवेशी मिले.मौके से एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.वहीं मुख्य आरोपी फरार है. इस मामले में एक आरक्षक की संलिप्तता भी सामने आई है." सुखनंदन राठौर,एएसपी

आपको बता दें कि फार्म हाउस में जब्त किए गए मवेशियों की तस्करी का मुख्य आरोपी संजयगिरी गोस्वामी है.जो फार्म हाउस से मवेशियों को कत्लखाने भेज रहा था. इस केस की जांच में बात सामने आई है कि आरोपी संजयगिरी गोस्वामी के साथ पाटन थाना में तैनात आरक्षक डिलेश्वर पठारे की सांठगांठ थी. सीडीआर एनालिसिस के दौरान आरक्षक की करतूत सामने आई. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आरक्षक डिलेश्वर पठारे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.वहीं मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

भिलाई पुलिस ने मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा, ड्राइवर गिरफ्तार
मवेशी तस्करों पर भारी पड़ रहा ऑपरेशन शंखनाद, झारखंड सीमा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई - Operation Shankhnaad
अनोखे स्टेशन पर चलता है मवेशी राज, गोबर और मूत्र से सुगंधित रहता है माहौल, डॉगी कुर्सी पर मिटाते हैं थकान - Railway station poor condition
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.