आगरा: पत्नी के मायके से करवाचौथ और दीपावली त्योहार पर भी बेटी को लेकर घर नहीं आई. इतना ही नहीं सिपाही पति को पत्नी ने खरी-खोटी सुनाई और ससुर ने पिटाई करने की धमकी दे दी. इस सबसे आहत होकर एक सिपाही ने शुक्रवार दोपहर आत्महत्या कर ली. परिजन ने सिपाही की पत्नी और परिजन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. लोहामंडी थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार ने बताया कि परिजन की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
सहारनपुर के आबकारी विभाग में था तैनातः जानकारी के मुताबिक, लोहामंडी थाना क्षेत्र के नगला गंगा राम निवासी अर्जुन सिंह ने शुक्रवार को अंदर कमरे में जान दे दी. अर्जुन सिंह के बड़े भाई सुनील कुमार के बच्चों ने शव देख तो शोर मचा दिया. जिस पर घर में चीख पुकार मच गई. सूचना पर लोहामंडी थाना पुलिस पहुंची और उसका शव कब्जे में ले लिया. सुनील कुमार ने बताया कि भाई अर्जुन सिंह आबकारी विभाग में सिपाही था. वर्तमान में सहारनपुर में तैनाती थी. अर्जुन की करीब सात साल पहले शाहगंज थाना क्षेत्र के बंशी का नगला निवासी डोली से शादी हुई थी. उसकी पांच वर्ष की एक बेटी है. सुनील कुमार का आरोप है कि शादी के बाद से डोली आए दिन घर में झगड़ा करती थी. यहां पर झगड़ा करके मायके चली जाती है. वहीं पर ही रहती थी.
बेटी से मिलने आने को कहा तो ससुर ने दी धमकीः सुनील कुमार ने बताया कि भाई अर्जुन सिंह की पत्नी आखिरी बार जुलाई में घर आई थी. करवाचौथ पर भी वह घर नहीं आई थी. दीपावली पर भी घर नहीं आई तो भाई ने शुक्रवार दोपहर अपनी पत्नी को फोन किया था. पत्नी ने घर आने से साफ मना कर दिया था. जिस पर अर्जुन ने कहा कि मैं आ रहा हूं, बेटी को देखना है. इस पर उसके ससुर ने घर आने पर पिटाई करने की धमकी दी थी. जिससे भाई परेशान हो गया था. उसे समझाया था. लेकिन ये नहीं सोचा था कि भाई पत्नी और ससुर की धमकी से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर लेगा. ऐसा लगता तो उसे अकेला नहीं छोड़ते.
इसे भी पढ़ें-मेरठ में शराबी पिता से तंग आकर 13 वर्षीय किशोरी ने किया सुसाइड