फिरोजाबादः जिले में महापौर का चुनाव का लड़ चुकीं किन्नर के चेलों ने ही उनकी हत्या की साजिश रची थी. हत्या की सुपारी 10 लाख रुपये में शूटर्स को दी थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीन शूटर्स को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 42 हजार रुपये, एक छूरा भी बरामद किया है. दीपावली के दिन हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया जाना था. पुलिस ने दावा किया है कि दीपावली के दिन किन्नर गुरु की हत्या कर शहर की फिजां को खराब करने का इरादा था जो पुलिस की तत्परता से फेल हो गया.
अपर पुलिस अधीक्षक सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि रामगढ थाना क्षेत्र के रामगढ रोड़ निवासी मम्पी किन्नर ने एक शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हीं के चेले पिंकी किन्नर, शब्बो किन्नर ने उनके साथ मारपीट की. इसके साथ ही उनकी हत्या की सुपारी भी तारिक, नदीम, राशिद, कल्लू,तारा सलीम को को 10 लाख रुपये में दी है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज की गयी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया.
एसपी ने बताया कि पुलिस की टीमों ने तत्परता दिखाते हुए नगला गुलरिया के समीप से बुधवार को तारिक,नदीम और पिंकी किन्नर को गिरफ्तार कर लिया है. इन के कब्जे से 42 हजार की नगदी और एक छूरा बरामद किया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मम्पी किन्नर की हत्या के लिए दीपावली का दिन तय किया गया था. जिससे पटाखों की आवाज में गोलियों की आवाज दब जाए और दीपावली पर शहर में अशांति फैल सके. गिरफ्तार किए गए आरोपियों जेल भेजा जा रहा है. अन्य की तलाश की जा रही है.आपको यह भी बता दें कि मम्पी किन्नर नगर निगम में महापौर का चुनाव भी लड़ चुकीं है.