ETV Bharat / state

वंदे भारत को डिरेल करने की साजिश, पटरी पर मिला सीमेंट का ब्लॉक, मदन राठौड़ ने कही ये बात - Conspiracy to derail Vande Bharat - CONSPIRACY TO DERAIL VANDE BHARAT

राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी कर हादसे को अंजाम देने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि देश में असामाजिक तत्वों द्वारा राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ मोदी सरकार की छवि धूमिल करने का षड्यंत्र रच रहे हैं.

वंदे भारत को डिरेल करने की साजिश
वंदे भारत को डिरेल करने की साजिश को मदन राठौड़ ने बताया षडयंत्र (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2024, 7:55 PM IST

जयपुर : पाली में हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को बेपटरी करने की साजिश का मामला सामने आया है. 23 अगस्त की रात को अज्ञात व्यक्ति ने ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रख दिया. रात करीब साढ़े 8 बजे अहमदाबाद से जोधपुर आ रही वंदे भारत ट्रेन इस सीमेंट के ब्लॉक से टकरा गई थी. हालांकि, गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. घटना के दौरान ट्रेन में करीब 375 यात्री बैठे थे. हादसे के बाद ट्रेन थोड़ी देर के लिए घटनास्थल पर रुकी रही और फिर निर्धारित स्थान के लिए रवाना हुई. मामले की गंभीरता को देखते राज्यसभा सांसद और राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड ने हादसे को अंजाम देने के प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ये सब मोदी सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है.

छवि धूमिल करने का षडयंत्र रच रहे : राठौड़ ने जोधपुर और अजमेर रेल मंडल के आला अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जांच करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, रेलवे पटरियों की सुरक्षा को चाक चौबंद करने के पुख्ता इंतजाम करने के लिए भी निर्देशित किया. राठौड़ ने कहा कि देश में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं, जो राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की छवि को धूमिल करने का षडयंत्र रच रहे हैं. इतना ही नहीं इन असामाजिक तत्वों द्वारा जानमाल की हानि का भी प्रयास किया गया, लेकिन रेलवे के सजग कर्मचारियों की बदौलत बड़ा हादसा टल गया. ऐसे में इन कर्मचारियों की सजगता पर राठौड़ ने प्रशंसा करते हुए रेलवे विभाग द्वारा सम्मानित करवाने की भी सिफारिश की.

इसे भी पढ़ें- PM मोदी के दौरे से पहले राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन को डीरेल कराने की कोशिश, पायलट की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा

राठौड़ ने रेलवे ट्रेक की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले कार्मिकों की लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दिए. राठौड़ ने कहा कि पिछले सप्ताह पाली के सुमेरपुर जवाई बांध रेलवे स्टेशन के नजदीक अहमदाबाद से आने वाली वंदे भारत ट्रेन के समय कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से रेलवे लाइन पर सीमेंट कंकरीट के ब्लॉक रख बडे़ हादसे की साजिश रची थी. वंदे भारत ट्रेन के आने पर इंजन इससे टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस संबंध में रेलवे अधिकारियों की ओर से रेलवे थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

सीमेंट कंक्रीट का ब्लॉक मिला : सीपीआरओ शशि किरण ने बताया है कि 23 अगस्त को जवाई बांध रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने सूचना मिली कि जवाई बांध-बिरोलिया के बीच पटरी पर अज्ञात व्यक्ति ने सीमेंट का ब्लॉक रख दिया. इस दौरान वहां से गुजर रही वंदे भारत ट्रेन (12462) के इंजन का रेल गार्ड टकरा गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे तो वहां एक सीमेंट का ब्लॉक पड़ा मिला. रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने दुर्घटना कर जनहानि, रेल राजस्व को नुकसान पहुंचाने की नीयत से डाउन लाइन पर कंक्रीट का ब्लॉक रखा. यह गंभीर अपराध है. सीमेंट ब्लॉक के कारण ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होकर जनहानि की संभावना थी. गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ. रेलवे थाने में रेलवे की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार अहमदाबाद से आने वाली वंदे भारत ट्रेन सीमेंट ब्लॉक से टकराई थी. ट्रेन स्पीड में होने के कारण सीमेंट का ब्लॉक टूट गया. सीमेंट ब्लॉक से टकराने के कारण ट्रेन के इंजन के रेल गार्ड को नुकसान पहुंचा. इससे ट्रेन करीब 7 मिनट लेट हुई थी. किसी ने जानबूझकर हादसा करने करने की नीयत से ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रखा था, जिसकी जांच की जा रही है.

जयपुर : पाली में हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को बेपटरी करने की साजिश का मामला सामने आया है. 23 अगस्त की रात को अज्ञात व्यक्ति ने ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रख दिया. रात करीब साढ़े 8 बजे अहमदाबाद से जोधपुर आ रही वंदे भारत ट्रेन इस सीमेंट के ब्लॉक से टकरा गई थी. हालांकि, गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. घटना के दौरान ट्रेन में करीब 375 यात्री बैठे थे. हादसे के बाद ट्रेन थोड़ी देर के लिए घटनास्थल पर रुकी रही और फिर निर्धारित स्थान के लिए रवाना हुई. मामले की गंभीरता को देखते राज्यसभा सांसद और राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड ने हादसे को अंजाम देने के प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ये सब मोदी सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है.

छवि धूमिल करने का षडयंत्र रच रहे : राठौड़ ने जोधपुर और अजमेर रेल मंडल के आला अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जांच करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, रेलवे पटरियों की सुरक्षा को चाक चौबंद करने के पुख्ता इंतजाम करने के लिए भी निर्देशित किया. राठौड़ ने कहा कि देश में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं, जो राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की छवि को धूमिल करने का षडयंत्र रच रहे हैं. इतना ही नहीं इन असामाजिक तत्वों द्वारा जानमाल की हानि का भी प्रयास किया गया, लेकिन रेलवे के सजग कर्मचारियों की बदौलत बड़ा हादसा टल गया. ऐसे में इन कर्मचारियों की सजगता पर राठौड़ ने प्रशंसा करते हुए रेलवे विभाग द्वारा सम्मानित करवाने की भी सिफारिश की.

इसे भी पढ़ें- PM मोदी के दौरे से पहले राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन को डीरेल कराने की कोशिश, पायलट की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा

राठौड़ ने रेलवे ट्रेक की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले कार्मिकों की लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दिए. राठौड़ ने कहा कि पिछले सप्ताह पाली के सुमेरपुर जवाई बांध रेलवे स्टेशन के नजदीक अहमदाबाद से आने वाली वंदे भारत ट्रेन के समय कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से रेलवे लाइन पर सीमेंट कंकरीट के ब्लॉक रख बडे़ हादसे की साजिश रची थी. वंदे भारत ट्रेन के आने पर इंजन इससे टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस संबंध में रेलवे अधिकारियों की ओर से रेलवे थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

सीमेंट कंक्रीट का ब्लॉक मिला : सीपीआरओ शशि किरण ने बताया है कि 23 अगस्त को जवाई बांध रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने सूचना मिली कि जवाई बांध-बिरोलिया के बीच पटरी पर अज्ञात व्यक्ति ने सीमेंट का ब्लॉक रख दिया. इस दौरान वहां से गुजर रही वंदे भारत ट्रेन (12462) के इंजन का रेल गार्ड टकरा गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे तो वहां एक सीमेंट का ब्लॉक पड़ा मिला. रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने दुर्घटना कर जनहानि, रेल राजस्व को नुकसान पहुंचाने की नीयत से डाउन लाइन पर कंक्रीट का ब्लॉक रखा. यह गंभीर अपराध है. सीमेंट ब्लॉक के कारण ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होकर जनहानि की संभावना थी. गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ. रेलवे थाने में रेलवे की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार अहमदाबाद से आने वाली वंदे भारत ट्रेन सीमेंट ब्लॉक से टकराई थी. ट्रेन स्पीड में होने के कारण सीमेंट का ब्लॉक टूट गया. सीमेंट ब्लॉक से टकराने के कारण ट्रेन के इंजन के रेल गार्ड को नुकसान पहुंचा. इससे ट्रेन करीब 7 मिनट लेट हुई थी. किसी ने जानबूझकर हादसा करने करने की नीयत से ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रखा था, जिसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.