बाड़मेर. तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर गाड़ी की टक्कर से गर्भवती सहित दो महिलाओं की मौत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चल रहा गतिरोध 24 घंटे बाद टूटा. विधायक सहित पुलिस के अधिकारियों ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से वार्ता की. इसके बाद शव उठाने को लेकर सहमति बनी.
चौहटन उपाधीक्षक कृतिका यादव ने बताया कि इस मामले को लेकर 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
बोलेरो से टक्कर के बाद मौत मामले को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर से एएसपी जसाराम बोस मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश कर दोनो शवों को मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद से मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के धरने पर बैठ गए.
करीब 24 घंटे से धरना प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों से बुधवार को विधायक आदूराम मेघवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस समेत कई अधिकारियों की मौजूदगी में सकारात्मक वार्ता हुई. उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद शव उठाने को लेकर सहमति बनी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस ने बताया कि मामले में पीड़ित परिवार की ओर से कुछ लोगों पर हत्या का षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.