बांका: अयोध्या में रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरा प्रखंड भक्तिमय माहौल में सराबोर है. इस खुशी में जहां दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, बाबा भयहरणनाथ मंदिर के साथ पांडेडीह, नावाडीह सहित गांव के सभी मंदिरों की साफ सफाई कर उसे काफी सुंदर ढंग से सजाया गया था. इस अवसर पर पांडेडीह में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. 251 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली.
छोटे-छोटे बच्चों में भी था उत्साहः गाजे बाजे और घोड़े एवं रथ के साथ कलश यात्रा में शामिल महिला एवं युवती पांडेडीह काली मंदिर से प्रखंड कार्यालय होते हुए पक्की सड़क से चांदन न्दू कलुआ घाट तक गयी. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में पवित्र जल लेकर उसी रास्ते से हनुमान मंदिर तक गयी. इस कलश यात्रा में हनुमान,राम, लक्ष्मण और सीता के रूप सज धज कर साथ चल रहे छोटे छोटे बच्चे बच्चियां मुख्य आकर्षण की केंद्र बना रहा.
अखंड रामधुन कीर्तन किया गयाः इस पूरी कलश यात्रा से जयश्री राम के जयघोष से पूरा प्रखंड भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा के बाद रविवार देर रात मंदिर में अधिवास पंचांग पूजन किया गया. जबकि सोमवार को हनुमान मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा पूजन और अखंड रामधुन कीर्तन किया गया. जबकि मंगलवार को इस कार्यक्रम का विधिवत समापन किया जाएगा.
ये रहे उपस्थित: मूर्ति की स्थापना पांडेडीह निवासी स्वतंत्रता सेनानी शंकर पाण्डेय की पत्नी सावित्री देवी द्वारा की गयी. जबकि प्रेरक उन्हीं के पुत्र राजेन्द्र पांडेय है. जिसमे पूरे ग्रामवासियों ने बढ़चढ़ कर अपना सहयोग कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निशिकांत, अवधेश, जितेंद्र, प्रदीप सहित अन्य युवा उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- दरभंगा में MBA स्टूडेंट्स ने दीपोत्सव मनाकर किया रामलाल का स्वागत, सियाराम की धुन पर झूमे छात्र
इसे भी पढ़ें- राममय हुआ चंपारण, श्री राम के नारों से गूंजा शहर, देखें वीडियो