दुर्ग : भिलाई तीन थाना घेराव करने गए कांग्रेसियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.जिसके बाद कांग्रेस एक्टिव मोड में आ चुकी है. कांग्रेस ने पुलिस और जिला प्रशासन की घेराबंदी शुरु की है.इसके लिए कांग्रेस के जिला पदाधिकारियों ने दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा है.
27 अगस्त को हुआ था प्रदर्शन : आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को रोकने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी नहीं होने का कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 27 अगस्त को भिलाई तीन थाना घेराव किया था. कांगेस के नेताओं ने बताया कि थाना घेराव शांतिपूर्वक चल रहा था. लेकिन पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर दिया जो समझ से परे है.
''बीजेपी सरकार से कानून व्यवस्था संभल नहीं रहा. इसीलिए पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों को जबरन फंसाने की कोशिश की जा रही है. जिसकी मंशा बीजेपी की दिखाई दे रही है.''राजेंद्र शाह,एआईसीसी मेंबर
राजेंद्र शाह की माने तो घटना के दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चोट आई और पुलिस वाले भी घायल हुए. जिसमें प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों का कोई हाथ नहीं है, बावजूद इसके चरोदा निगम के महापौर निर्मल कोसरे समेत 150 से अधिक लोगों पर एफआईआर कर दिया गया है. जो की असंवैधानिक है. अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आईजी रामगोपाल गर्ग को ज्ञापन सौंप घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
आंगनबाड़ी वर्कर्स का छलका दर्द, ''काम ज्यादा और वेतन आधा''
जनपद पंचायत में घूसखोर ऑपरेटर का वीडियो वायरल, अफसर बोले जांच के बाद होगी कार्रवाई
आसमान से नीचे उतरेगा अब आलू का दाम , जानिए क्यों लग गए थे पंख ?