ETV Bharat / state

बागेश्वर में कांग्रेस ने अनिश्चितकालीन अनशन किया शुरू, शासन-प्रशासन को घेरा, उग्र आंदोलन की भी दी चेतावनी - Congress hunger strike in Bageshwar - CONGRESS HUNGER STRIKE IN BAGESHWAR

Congress hunger strike in Bageshwar बागेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में 51 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है. अनशन में कांग्रेस संगठन महामंत्री कवि जोशी बैठे हैं. अनशन पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांगे पूरी नहीं होने तक अनशन समाप्त नहीं करने की बात कही है.

Congress hunger strike in Bageshwar
अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 5:30 PM IST

बागेश्वर: आज क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया है. इसी बीच जिला अध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने बताया कि बागेश्वर नगर क्षेत्र में पिछले 4 वर्ष से समस्याएं बनी हुई हैं. उन समस्याओं को दूर करने के लिए कांग्रेस के अलावा अन्य लोगों द्वारा भी लगातार आंदोलन किए गए हैं, लेकिन प्रशासन समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं है और ना ही उनको दूर करने का कोई प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में आज से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया है.

कांग्रेस ने समस्याएं ना सुनने का लगाय आरोप: संगठन महामंत्री कवि जोशी ने बताया कि कांग्रेस और स्थानीय लोग विभिन्न समस्याओं को लेकर लंबे समय से ज्ञापन दे रहे हैं. साथ ही लगातार जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के माध्यम से समस्याओं को दूर करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन समस्याएं आज भी जस की जस बनी हुई हैं, जिसको लेकर उनके द्वारा आज से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर अब उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

सरकार के नुमाइंदों पर आंदोलन को दबाने आरोप: पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर कहेका होए' यह कहावत आज बागेश्वर में भी देखने को मिल रही है. कांग्रेस के अनशन के लिए तहसील परिसर में ही जगह नहीं दी जा रही थी, जिस तरीके से सरकार के नुमाइंदे यहां जनता के आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रहे हैं, वह निंदनीय हैं. उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर लगातार सड़कों पर उतरती रहेगी.

ये भी पढ़ें-

बागेश्वर: आज क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया है. इसी बीच जिला अध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने बताया कि बागेश्वर नगर क्षेत्र में पिछले 4 वर्ष से समस्याएं बनी हुई हैं. उन समस्याओं को दूर करने के लिए कांग्रेस के अलावा अन्य लोगों द्वारा भी लगातार आंदोलन किए गए हैं, लेकिन प्रशासन समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं है और ना ही उनको दूर करने का कोई प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में आज से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया है.

कांग्रेस ने समस्याएं ना सुनने का लगाय आरोप: संगठन महामंत्री कवि जोशी ने बताया कि कांग्रेस और स्थानीय लोग विभिन्न समस्याओं को लेकर लंबे समय से ज्ञापन दे रहे हैं. साथ ही लगातार जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के माध्यम से समस्याओं को दूर करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन समस्याएं आज भी जस की जस बनी हुई हैं, जिसको लेकर उनके द्वारा आज से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर अब उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

सरकार के नुमाइंदों पर आंदोलन को दबाने आरोप: पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर कहेका होए' यह कहावत आज बागेश्वर में भी देखने को मिल रही है. कांग्रेस के अनशन के लिए तहसील परिसर में ही जगह नहीं दी जा रही थी, जिस तरीके से सरकार के नुमाइंदे यहां जनता के आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रहे हैं, वह निंदनीय हैं. उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर लगातार सड़कों पर उतरती रहेगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.