सीकर. कांग्रेस का कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद UCC के सवाल पर कांग्रेस के नेता बचते नजर आए. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने इस पर कोई बयान नहीं दिया. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि आज पूरे देश का युवा केंद्र की नीतियों की वजह से दुखी है. उत्तराखंड सरकार ने क्या किया वह उत्तराखंड जाने.
बीजेपी से ज्यादा सीट जीतने का दावा : गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 2 महीने में प्रदेश सरकार ने क्या किया वह सबके सामने है. उन्होंने केंद्र की ओर से पेपर लीक पर बनाए गए कानून को लेकर कहा कि जब हम मांग कर रहे थे तब कानून नहीं बनाया और अब जो कानून बनाया है, वह हमारे बनाए गए कानून से लचीला है. लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि "मैं तो जीता हुआ विधायक हूं. पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसके साथ मिलकर काम करेंगे और प्रदेश में भाजपा से ज्यादा सीट कांग्रेस जीतेगी."
इसे भी पढ़ें-संगठन में कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए डोटासरा ने की यह घोषणा
सीकर लोकसभा क्षेत्र के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में जुड़ने का आह्वान किया गया. नीमकाथाना क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ नेताओं की वजह से पार्टी में अनुशासनहीनता हो रही है, इस पर डोटासरा ने जवाब दिया कि इसको लेकर भी जल्दी ही फैसला लिया जाएगा. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला सहित जिले भर के सौकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.