लक्सर: लक्सर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया. इन लोगों की मांग की है कि देहरादून से लखनऊ और लखनऊ से देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का स्टॉपेज लक्सर में भी रखा जाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लक्सर में वंदे भारत का स्टॉपेज नहीं होने पर नाराजगी जताई.
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता लक्सर में बालावाली तिराहे पर एकत्रित हुए. यहां केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार लक्सर क्षेत्र की उपेक्षा कर रही हैं. क्षेत्र के लोगों द्वारा पिछले लंबे समय से लक्सर में रेल अंडरपास तथा कोरोना काल के बाद रेल बाईपास मार्ग से चलायी जा रही ट्रेनों को पूर्व की भांति लक्सर रेलवे स्टेशन से चलाये जाने की मांग की जा रही है. लेकिन स्थानीय सांसद अथवा सरकार द्वारा आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब देहरादून व लखनऊ के बीच शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन का लक्सर में स्टॉपेज नहीं किया गया है. ये क्षेत्र के लोगों की सीधी उपेक्षा है.
वंदे भारत ट्रेन की स्टॉपेज समेत अन्य ट्रेनों की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है. ज्ञापन भेजने वालों में मुकेश सैनी, अंकित चौधरी, बीना रस्तोगी, ममता शर्मा, अवनीश सैनी, दिनेश कुमार, नीरज सागर, प्रशांत गुप्ता, राहुल कुमार, उपदेश चौहान, विकास शर्मा, आस मोहम्मद, वैभव दीक्षित आदि शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने देहरादून-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानें समय, किराया और कहां-कहां रुकेगी
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में फूल बरसा कर किया गया वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत, देहरादून से लखनऊ के बीच आज से भर रही फर्राटा