ETV Bharat / state

यूपी कांग्रेस 18 दिसंबर को विधानसभा का करेंगी घेराव, आराधना मिश्रा बोली- सरकार हर सेक्टर में फेल - CONGRESS PROTEST IN VIDHAN SABHA

आराधना मिश्रा बोली- योगी सरकार आज तक विधानसभा में किए गए अपने कि वादे को पूरा नहीं किया.

यूपी कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
यूपी कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2024, 2:22 PM IST

लखनऊः कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने गुरुवार को लखनऊ में पार्टी की प्रेस वार्ता (कॉन्फ्रेंस) में कहा कि यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में 18 दिसंबर को पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी. बता दें कि यूपी विधानसभा दिसंबर से शुरू हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस दौरान हम बिजली व्यवस्था के निजीकरण करने, लगातार गिरते स्वास्थ्य सेवाओं और महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

उन्होंने कहा कि सरकार हर सेक्टर में लगातार फेल साबित हो रही है. पब्लिक सेक्टर के चीजे जिसमें बिजली, हेल्थ जैसी चीज हैं, जो सरकार के लाभ के कारण नहीं बन सकते, लेकिन पिछले कई वर्षों से सरकार के प्राथमिकता बदल गई है. वह जनता की सेवा के जगह पूंजीपतियों की कमाई पर है. इसलिए सरकार लगातार निजीकरण की तरफ बढ़ रही है.

उन्होंने कहा कि विधानसभा में योगी सरकार ने कहा था कि किसानों के बिजली बिल को माफ किया जाएगा, लेकिन सरकार ने किए गए अपने कि वादे को पूरा नहीं किया है. किसानों के गाना बिल के भुगतान भी एक बड़ा वजह है. सरकार अखबारों में किसानों के भुगतान को लेकर बड़े-बड़े करती है, लेकिन वह पैसा सिर्फ गन्ना मिलों के मालिकों को ही दे रही है. पिछले 8 साल में सरकार के राज में 14 से अधिक पेपर लीक हुआ है. सरकार से अगर युवा नौकरी मांगने जाते हैं तो उन्हें पुलिस की लाठी मिलती है.

लखनऊः कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने गुरुवार को लखनऊ में पार्टी की प्रेस वार्ता (कॉन्फ्रेंस) में कहा कि यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में 18 दिसंबर को पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी. बता दें कि यूपी विधानसभा दिसंबर से शुरू हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस दौरान हम बिजली व्यवस्था के निजीकरण करने, लगातार गिरते स्वास्थ्य सेवाओं और महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

उन्होंने कहा कि सरकार हर सेक्टर में लगातार फेल साबित हो रही है. पब्लिक सेक्टर के चीजे जिसमें बिजली, हेल्थ जैसी चीज हैं, जो सरकार के लाभ के कारण नहीं बन सकते, लेकिन पिछले कई वर्षों से सरकार के प्राथमिकता बदल गई है. वह जनता की सेवा के जगह पूंजीपतियों की कमाई पर है. इसलिए सरकार लगातार निजीकरण की तरफ बढ़ रही है.

उन्होंने कहा कि विधानसभा में योगी सरकार ने कहा था कि किसानों के बिजली बिल को माफ किया जाएगा, लेकिन सरकार ने किए गए अपने कि वादे को पूरा नहीं किया है. किसानों के गाना बिल के भुगतान भी एक बड़ा वजह है. सरकार अखबारों में किसानों के भुगतान को लेकर बड़े-बड़े करती है, लेकिन वह पैसा सिर्फ गन्ना मिलों के मालिकों को ही दे रही है. पिछले 8 साल में सरकार के राज में 14 से अधिक पेपर लीक हुआ है. सरकार से अगर युवा नौकरी मांगने जाते हैं तो उन्हें पुलिस की लाठी मिलती है.

यह भी पढ़ें: संभल में हिंसा; हिंदू पक्ष का दावा-मंदिर होने के कई प्रमाण, बाहरी तत्वों ने किया मिस गाइड

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से, जमकर हंगामा होने के आसार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.