ETV Bharat / state

जोधपुर में मासूम के साथ हुए दुष्कर्म पर सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली रैली - Congress Protest in Jodhpur - CONGRESS PROTEST IN JODHPUR

जोधपुर में एमजीएच अस्पताल परिसर में हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर जोधपुर में कांग्रेस ने शुक्रवार को सरकार के विरोध में रैली निकाली. इस दौरान जिला कांग्रेस के सभी बड़े नेता इस प्रदर्शन में नजर आए.

Congress Protest in Jodhpur
जोधपुर में मासूम के साथ दुष्कर्म (ETV bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 7:28 PM IST

जोधपुर में मासूम के साथ दुष्कर्म (ETV bharat Jodhpur)

जोधपुर: शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर और दक्षिण की ओर से शुक्रवार को महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार व यौन शोषण के बढ़ते मामलों को लेकर विरोध करते हुए रैली निकाली. सरकार बदलने के बाद जोधपुर में कांग्रेस का यह पहला बड़ा प्रदर्शन था, जिसमें पूरी पार्टी एकजुट नजर आई. रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की.

इस मौके पर कांग्रेस दक्षिण अध्यक्ष नरेश जोशी ने कहा कि दो महीने में जोधपुर में 19 दुष्कर्म के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हुए हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जब मणिपुर में ऐसा हो रहा तो पूरी भाजपा चुप बैठी थी. अपराधियों में भय खत्म हो गया था. आज भाजपा राज में अपराधी बेलगाम है, जिसका खामियाजा शहर भुगत रहा है. उत्तर के अध्यक्ष सलीम खान ने बताया कि सरकार ने अगर एमजीएच में दुष्कर्म मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस चुप नहीं बैठगी, हम ब्लॉक और वार्ड स्तर पर आंदोलन को तेज करेंगे.

इसे भी पढ़ें : कोटा में यूथ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, राधा मोहन दास के उपचार के नाम पर सड़क पर मांगी भीख - Youth Congress Unique Demonstration

रैली में कांग्रेस नजर आई एकजुट : चुनाव के बाद पहली बार हुए कांग्रेस के इस बड़े प्रदर्शन में लगभग सभी बड़े नेता शामिल हुए. जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक मनीष पवार सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे. कलेक्ट्रेट के सामने कांग्रेस से कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए भजन लाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार का पुतला फूंका. इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल को ज्ञापन दिया.

जोधपुर में मासूम के साथ दुष्कर्म (ETV bharat Jodhpur)

जोधपुर: शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर और दक्षिण की ओर से शुक्रवार को महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार व यौन शोषण के बढ़ते मामलों को लेकर विरोध करते हुए रैली निकाली. सरकार बदलने के बाद जोधपुर में कांग्रेस का यह पहला बड़ा प्रदर्शन था, जिसमें पूरी पार्टी एकजुट नजर आई. रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की.

इस मौके पर कांग्रेस दक्षिण अध्यक्ष नरेश जोशी ने कहा कि दो महीने में जोधपुर में 19 दुष्कर्म के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हुए हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जब मणिपुर में ऐसा हो रहा तो पूरी भाजपा चुप बैठी थी. अपराधियों में भय खत्म हो गया था. आज भाजपा राज में अपराधी बेलगाम है, जिसका खामियाजा शहर भुगत रहा है. उत्तर के अध्यक्ष सलीम खान ने बताया कि सरकार ने अगर एमजीएच में दुष्कर्म मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस चुप नहीं बैठगी, हम ब्लॉक और वार्ड स्तर पर आंदोलन को तेज करेंगे.

इसे भी पढ़ें : कोटा में यूथ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, राधा मोहन दास के उपचार के नाम पर सड़क पर मांगी भीख - Youth Congress Unique Demonstration

रैली में कांग्रेस नजर आई एकजुट : चुनाव के बाद पहली बार हुए कांग्रेस के इस बड़े प्रदर्शन में लगभग सभी बड़े नेता शामिल हुए. जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक मनीष पवार सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे. कलेक्ट्रेट के सामने कांग्रेस से कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए भजन लाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार का पुतला फूंका. इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल को ज्ञापन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.