ETV Bharat / state

भिवाड़ी में ज्वेलर की हत्या पर विपक्ष हमलावर, गहलोत-पायलट ने एक स्वर में की निंदा - Bhiwadi Robbery incident

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2024, 9:00 AM IST

Updated : Aug 24, 2024, 9:30 AM IST

Jeweler Murdered in Bhiwadi : शुक्रवार देर शाम को भिवाड़ी में ज्वेलर्स शोरूम पर खुलेआम फायरिंग के बाद ज्वेलर की हत्या हो गई. अब इस मामले में प्रदेश की सियासत गर्माने लगी है. विपक्ष के नेताओं ने एक स्वर में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया है.

ज्वेलर की दुकान पर फायरिंग
ज्वेलर की दुकान पर फायरिंग (ETV Bharat Khairthal)

जयपुर. खैरथल के भिवाड़ी में शुक्रवार देर शाम बाद ज्वेलर की दुकान पर फायरिंग कर व्यवसायी की हत्या के मामले में विपक्ष मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को घेर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने इस मामले को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भिवाड़ी में हुई डकैती और हत्या की घटना बेहद गंभीर बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना राज्य सरकार के माथे पर कलंक के समान है. इस घटना को लेकर एडीजी क्राइम और आईजी रेंज से बात कर जानकारी ली. यहां डकैतों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और दूसरा व्यापारी घायल है. यह घटना राज्य में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है.

पढे़ं. लूट के मकसद से ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग, ज्वेलर समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी - Firing Case

सचिन पायलट भी हुए हमलावर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने भी प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि एक तरफ भिवाड़ी में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर पकड़ा गया है, तो दूसरी ओर वहीं शुक्रवार शाम ज्वेलरी शॉप पर खुलेआम डकैती की वारदात के दौरान शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह स्थिति बहुत भयावह और चिंताजनक है. पायलट ने कहा कि अपराधी कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार लाचार नजर आ रही है.

ये है मामला : शुक्रवार को लूट के मकदस से खैरथल के भिवाड़ी स्थित एक ज्वेलरी शॉप में लुटेरों ने बीच बाजार खुलेआम फायरिंग की, जिसमें दो लोगों को गोली लगी थी. इस घटना में एक की मौत हो गई. लूट के वारदात को भिवाड़ी के कमलेश ज्वेलर्स की दुकान पर अंजाम दिया गया था. भिवाड़ी में ज्वेलरी कारोबारी के यहां लूट की वारदात का वीडियो बाजार में खड़े लोगों ने भी बनाया है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

जयपुर. खैरथल के भिवाड़ी में शुक्रवार देर शाम बाद ज्वेलर की दुकान पर फायरिंग कर व्यवसायी की हत्या के मामले में विपक्ष मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को घेर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने इस मामले को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भिवाड़ी में हुई डकैती और हत्या की घटना बेहद गंभीर बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना राज्य सरकार के माथे पर कलंक के समान है. इस घटना को लेकर एडीजी क्राइम और आईजी रेंज से बात कर जानकारी ली. यहां डकैतों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और दूसरा व्यापारी घायल है. यह घटना राज्य में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है.

पढे़ं. लूट के मकसद से ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग, ज्वेलर समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी - Firing Case

सचिन पायलट भी हुए हमलावर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने भी प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि एक तरफ भिवाड़ी में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर पकड़ा गया है, तो दूसरी ओर वहीं शुक्रवार शाम ज्वेलरी शॉप पर खुलेआम डकैती की वारदात के दौरान शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह स्थिति बहुत भयावह और चिंताजनक है. पायलट ने कहा कि अपराधी कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार लाचार नजर आ रही है.

ये है मामला : शुक्रवार को लूट के मकदस से खैरथल के भिवाड़ी स्थित एक ज्वेलरी शॉप में लुटेरों ने बीच बाजार खुलेआम फायरिंग की, जिसमें दो लोगों को गोली लगी थी. इस घटना में एक की मौत हो गई. लूट के वारदात को भिवाड़ी के कमलेश ज्वेलर्स की दुकान पर अंजाम दिया गया था. भिवाड़ी में ज्वेलरी कारोबारी के यहां लूट की वारदात का वीडियो बाजार में खड़े लोगों ने भी बनाया है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

Last Updated : Aug 24, 2024, 9:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.