जयपुर: प्रदेश में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने 'हम बदलेंगे' अभियान को हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी तक ले जाने का प्लान तैयार किया है. इस अभियान के तहत एनएसयूआई शिक्षा, रोजगार और युवाओं से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी, साथ ही हर कैंपस में एनएसयूआई का एंबेसडर बनाएगी. इसे लेकर रविवार को नई कार्यकारिणी सदस्यों को अलग-अलग जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई.
बीते साल दिसंबर में प्रदेश एनएसयूआई की नई कार्यकारिणी घोषित की गई, जिसमें 8 वाइस प्रेसिडेंट, 67 जनरल सेक्रेटरी, 92 सेक्रेटरी और 60 जॉइंट सेक्रेटरी बनाए गए. इस नई कार्यकारिणी को एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में पहली बार एक छत के नीचे लाया गया, जहां संगठन की आगामी रणनीतियों और कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई, साथ ही एनएसयूआई के हम बदलेंगे अभियान पर भी चर्चा की गई. वहीं, अभियान को प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर मंथन किया गया, साथ ही एनएसयूआई राजस्थान की मेंबरशिप प्रक्रिया को और मजबूत करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए और इसकी जिम्मेदारी नए कंधों को सौंपी गई.
इसे लेकर प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि एनएसयूआई राजस्थान युवाओं की आवाज है और ‘हम बदलेंगे’ अभियान के माध्यम से युवाओं की ताकत को सही दिशा में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. उनका लक्ष्य शिक्षा, रोजगार और युवाओं से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देना है. प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत बनाने और युवाओं को एनएसयूआई के साथ जोड़ने का संकल्प लिया है. एनएसयूआई राजस्थान संगठनात्मक एकता और अनुशासन का प्रतीक रहेगी.
उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी समय में एनएसयूआई राजस्थान युवा शक्ति को संगठित कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर कार्यरत रहेगा. इस दौरान एनएसयूआई राजस्थान के प्रभारी साहिल शर्मा और अखिलेश यादव भी मौजूद रहे, जिन्होंने संगठन की मजबूती और युवाओं को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया.