चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में बिजली विभाग के निजीकरण काफी ज्यादा तूल पकड़ता जा रहा है. पहले कर्मचारियों ने इसके खिलाफ धरना देते हुए विरोध-प्रदर्शन किया और अब कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं के साथ विरोध करने के लिए सड़क पर उतर गए.
चंडीगढ़ की सड़कों पर बवाल : चंडीगढ़ की सड़कों पर आज जमकर बवाल मचा. चंडीगढ़ में बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सड़क पर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया और राजभवन का घेराव करने की कोशिश की. चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की के नेतृत्व में सेक्टर 18/19 लाइट पॉइंट के पास बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई और फिर विरोध-प्रदर्शन और नारेबाज़ी के बीच प्रदर्शनकारियों ने राजभवन की तरफ कूच किया. इस दौरान पुलिस ने बड़ी तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
बिजली विभाग के निजीकरण का विरोध : कांग्रेस नेताओं ने नारेबाज़ी के बीच निजीकरण के फैसले को पूरी तरह से गलत ठहराते हुए वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग मुनाफे में चल रहा है, ऐसे में इसे किसी भी हालत में निजी हाथों में नहीं देना चाहिए. ऐसा करना लोगों के हितों के खिलाफ है. वहां पर प्रदर्शन कर रहे एचएस लक्की ने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से राजभवन तक मार्च कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें मार्च करने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि जनता की लड़ाई वे लड़ते रहेंगे भले ही पुलिस उन्हें कितनी बार गिरफ्तार कर ले. वहीं कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन के चलते काफी लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. ख़ास तौर पर रास्ते गाड़ी चलाने वालों को जाम के चलते ख़ासी दिक्कतें हुई.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के मोबाइल चलाने पर बैन, डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने जारी किया आदेश
ये भी पढ़ें : हरियाणा CM की अपराधियों को सीधी चेतावनी, "सलाखों में या अस्पतालों में रहोगे, छोड़ूंगा नहीं"
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम क्लब ब्लास्ट की गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी, लिखा- कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो था