ETV Bharat / state

खूंटी में केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर कह दी ये बात - Keshav Mahato Kamlesh

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 30, 2024, 10:22 PM IST

Congress meeting in Khunti.खूंटी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. साथ ही चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

Congress Meeting In Khunti
खूंटी में संवाद आपके साथ कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेसी. (फोटो-ईटीवी भारत)

खूंटीः कांग्रेस की ओर से संवाद आपके साथ कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को खूंटी में किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने तोरपा और खूंटी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और आगामी विधानसभा चुनाव सहित वर्तमान राजनीति हालात पर चर्चा की.

खूंटी में बयान देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश. (वीडियो-ईटीवी भारत)

चुनावी रण में गठबंधन सरकार के कार्य ब्रह्मास्त्र

इस दौरान कार्यकर्ताओं से प्रदेश अध्यक्ष ने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली और वैसे कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया जो विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारी की दावेदारी में शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले चुनावी रण में महागठबंधन सरकार द्वारा किए गए कार्य ब्रह्मास्त्र की तरह हैं. जिसे अपने विरोधियों पर चलाना है. कांग्रेस की नीति, कार्यक्रम, त्याग, बलिदान और गौरवशाली इतिहास से युवाओं को अवगत कराना है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि हमारी महागठबंधन की सरकार जनता की सरकार है. भाजपा की तरह अडानी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों की सरकार नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड में देश का भरण-पोषण करने वाले किसानों का दो लाख का ऋण माफ किया गया, दूसरी ओर केंद्र की भाजपा सरकार बड़े पूंजीपतियों का औद्योगिक ऋण माफ कर रही है. उन्हें किसानों से कोई मतलब नहीं.

हेमंत सरकार के कार्यों से बीजेपी की नींद उड़ी

उन्होंने हेमंत सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड में अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, ओल्ड पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले योजना सहित कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इससे भाजपा नेताओं की रातों की नींद उड़ी हुई है और वह हर दिन नए चुनावी मुद्दे तलाश रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में परिवार की प्रत्येक महिला को मिलने वाली मंईयां सम्मान योजना से बीजेपी की पैरों के नीचे की बची हुई जमीन भी खिसक चुकी है.

चंपाई सोरेन मामले में दिया बयान

वहीं बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मीडिया से बातचीत की. जिसमें चंपाई से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार है और यहां किसी के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सीता सोरेन पार्टी से अलग होकर चुनाव लड़ीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उसी तरह गीता कोड़ा की भी हार हुई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोल्हान एक ऐसा क्षेत्र है, जहां से कोई एक वोट से भी मुख्यमंत्री बन सकता है.

आगामी चुनाव में गठबंधन की जीत का दावा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जिस तरह झारखंड में लोकसभा चुनाव में बड़े अंतरों से जीते हैं, उसी तरह आने वाला विधानसभा चुनाव भी गठबंधन जीतेगा और झारखंड में फिर से गठबंधन की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें-

नेता तो आते-जाते रहते हैं, कोई फर्क नहीं पड़ता है, जानिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसा क्यों कहा - Keshav Mahato Kamlesh

अल्पसंख्यकों का हक देना होगा, इस बार माफी नहीं! कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में उठा अल्पसंख्यक और ओबीसी का मामला - Congress Samvaad Program In Palamu

रामगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बूथों को मजबूत बनाने पर दिया जोर - Keshav Mahato Kamlesh

खूंटीः कांग्रेस की ओर से संवाद आपके साथ कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को खूंटी में किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने तोरपा और खूंटी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और आगामी विधानसभा चुनाव सहित वर्तमान राजनीति हालात पर चर्चा की.

खूंटी में बयान देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश. (वीडियो-ईटीवी भारत)

चुनावी रण में गठबंधन सरकार के कार्य ब्रह्मास्त्र

इस दौरान कार्यकर्ताओं से प्रदेश अध्यक्ष ने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली और वैसे कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया जो विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारी की दावेदारी में शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले चुनावी रण में महागठबंधन सरकार द्वारा किए गए कार्य ब्रह्मास्त्र की तरह हैं. जिसे अपने विरोधियों पर चलाना है. कांग्रेस की नीति, कार्यक्रम, त्याग, बलिदान और गौरवशाली इतिहास से युवाओं को अवगत कराना है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि हमारी महागठबंधन की सरकार जनता की सरकार है. भाजपा की तरह अडानी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों की सरकार नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड में देश का भरण-पोषण करने वाले किसानों का दो लाख का ऋण माफ किया गया, दूसरी ओर केंद्र की भाजपा सरकार बड़े पूंजीपतियों का औद्योगिक ऋण माफ कर रही है. उन्हें किसानों से कोई मतलब नहीं.

हेमंत सरकार के कार्यों से बीजेपी की नींद उड़ी

उन्होंने हेमंत सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड में अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, ओल्ड पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले योजना सहित कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इससे भाजपा नेताओं की रातों की नींद उड़ी हुई है और वह हर दिन नए चुनावी मुद्दे तलाश रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में परिवार की प्रत्येक महिला को मिलने वाली मंईयां सम्मान योजना से बीजेपी की पैरों के नीचे की बची हुई जमीन भी खिसक चुकी है.

चंपाई सोरेन मामले में दिया बयान

वहीं बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मीडिया से बातचीत की. जिसमें चंपाई से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार है और यहां किसी के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सीता सोरेन पार्टी से अलग होकर चुनाव लड़ीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उसी तरह गीता कोड़ा की भी हार हुई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोल्हान एक ऐसा क्षेत्र है, जहां से कोई एक वोट से भी मुख्यमंत्री बन सकता है.

आगामी चुनाव में गठबंधन की जीत का दावा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जिस तरह झारखंड में लोकसभा चुनाव में बड़े अंतरों से जीते हैं, उसी तरह आने वाला विधानसभा चुनाव भी गठबंधन जीतेगा और झारखंड में फिर से गठबंधन की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें-

नेता तो आते-जाते रहते हैं, कोई फर्क नहीं पड़ता है, जानिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसा क्यों कहा - Keshav Mahato Kamlesh

अल्पसंख्यकों का हक देना होगा, इस बार माफी नहीं! कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में उठा अल्पसंख्यक और ओबीसी का मामला - Congress Samvaad Program In Palamu

रामगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बूथों को मजबूत बनाने पर दिया जोर - Keshav Mahato Kamlesh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.