रुद्रप्रयाग: केदारनाथ उपचुनाव को धार देने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने मनोज रावत के समर्थन में ग्रामीण क्षेत्रों में जन सभाएं की. करन माहरा ने बाजारों में जन संपर्क कर कांग्रेस जनों के साथ व्यापक प्रचार-प्रसार किया. इस दौरान करन माहरा ने कहा केदारनाथ विस उपचुनाव में कांग्रेस हैट्रिक मारेगी. करन माहरा ने कहा केदारनाथ उपचुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जनपद के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ तीन दिवसीय दौरा किया. करन माहरा ने अगस्त्यमुनि व विजयनगर में पार्टी के चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन किया. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र रूमसी व जगोठ गांवों में जनसभा को संबोधित कर राज्य में भाजपा सरकार की विफलताओं को गिनाकर कांग्रेस को जिताने का आहवान किया. माहरा ने राज्य सरकार पर चारधाम यात्रा मार्ग पर स्थानीय लोगों के व्यवसाय को उजाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता उपचुनाव में भाजपा को करारा जवाब देने जा रही है.
उन्होंने तल्लानागपुर के फलासी व क्यूड़ी की जनसभाओं में केंद्र सरकार व राज्य सरकार को कटघरे के खड़ा किया. उन्होंने कहा राज्य में वर्तमान सरकार के चलते बेरोजगारी चरम पर है. अपराधियों का बोलबाला है. अधिकारी अपनी मनमानी पर उतारू हुए हैं. कानून व्यवस्था चौपट है. ग्रामीणों की फसलों को जंगली जानवर नुकसान पहुंचा रहे हैं. अग्निवीर योजनाओं से नौजवानों का भविष्य चौपट हो रहा है, जबकि व्यापारियों को व्यापार में भारी घाटा उठाना पड़ रहा है. राज्य खनन व शराब माफियाओं की गिरफ्त में है. सरकार चैन की नींद सो रही है. उन्होंने जनता से इस चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देकर कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की.