ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहित के परिजनों से मिले; मदद का दिया आश्वासन, योगी सरकार पर साधा निशाना - CONGRESS STATE PRESIDENT AJAY RAI

Congress State President Ajay Rai : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हर संभव मदद करने का भी दिया आश्वासन.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 6:24 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को मोहित पांडे के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. विशेष तौर पर जिन लोगों पर कानून के रक्षा करने की जिम्मेदारी है, वही लोग आम लोगों की मौत का कारण बन रहे हैं.



कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि मुआवजा दे देने से किसी के परिवार का बच्चा तो वापस नहीं आ जाएगा. प्रदेश की राजधानी में पुलिस कस्टडी में दो मौतें हो चुकी हैं. पूरे यूपी में जंगल राज कायम है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को मोहित पांडे के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के हर तरीके के सहयोग का आश्वासन भी दिया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि योगी राज में पुलिस पूरी तरह निरंकुश हो गई है. पंद्रह दिन के अंदर राजधानी में हिरासत में हत्या का ये दूसरा मामला है. अभी थोड़े दिन पहले विकासनगर के अमन गौतम की मौत पुलिस हिरासत में हुई थी.

उन्होंने कहा कि चारों तरफ दीवाली की रोशनी है और इस घर में हमेशा के लिए अंधेरा कर दिया. संवेदनहीनता इतनी की अमन के घर सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं गया. न किसी तरह की कोई सरकारी सहायता की गई. मुख्यमंत्री यहां भी नहीं आए, बाकी पीड़ित परिवार को फोटो सेशन के लिए अपने यहां बुलवाया और दुर्भाग्य देखिए सरकारी नौकरी की तो बात ही नहीं की. सहायता राशि भी अभी तक सिर्फ हवा में ही है. उन्होंने कहा कि जनता अब योगी सरकार की अक्षमता से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है. मुख्यमंत्री को अपने बेलगाम पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी लोग शामिल हैं, उन पर तत्काल सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए. इससे पहले दलित होने की वजह से अमन गौतम की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई, लेकिन उनके परिवार से मिलने पर मुख्यमंत्री ने उनके साथ भेदभाव किया.


यह भी पढ़ें : लखनऊ पुलिस की कस्टडी में मौत: लॉकअप में तड़पता रहा मोहित, VIDEO आया सामने, थानेदार समेत 4 पर मुकदमा, सस्पेंड

यह भी पढ़ें : लॉकअप में व्यापारी की मौत मामला: मोहित के सिर, हाथ, कमर और पीठ पर मिले चोट के निशान, विपक्ष ने सरकार को घेरा

लखनऊ : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को मोहित पांडे के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. विशेष तौर पर जिन लोगों पर कानून के रक्षा करने की जिम्मेदारी है, वही लोग आम लोगों की मौत का कारण बन रहे हैं.



कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि मुआवजा दे देने से किसी के परिवार का बच्चा तो वापस नहीं आ जाएगा. प्रदेश की राजधानी में पुलिस कस्टडी में दो मौतें हो चुकी हैं. पूरे यूपी में जंगल राज कायम है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को मोहित पांडे के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के हर तरीके के सहयोग का आश्वासन भी दिया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि योगी राज में पुलिस पूरी तरह निरंकुश हो गई है. पंद्रह दिन के अंदर राजधानी में हिरासत में हत्या का ये दूसरा मामला है. अभी थोड़े दिन पहले विकासनगर के अमन गौतम की मौत पुलिस हिरासत में हुई थी.

उन्होंने कहा कि चारों तरफ दीवाली की रोशनी है और इस घर में हमेशा के लिए अंधेरा कर दिया. संवेदनहीनता इतनी की अमन के घर सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं गया. न किसी तरह की कोई सरकारी सहायता की गई. मुख्यमंत्री यहां भी नहीं आए, बाकी पीड़ित परिवार को फोटो सेशन के लिए अपने यहां बुलवाया और दुर्भाग्य देखिए सरकारी नौकरी की तो बात ही नहीं की. सहायता राशि भी अभी तक सिर्फ हवा में ही है. उन्होंने कहा कि जनता अब योगी सरकार की अक्षमता से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है. मुख्यमंत्री को अपने बेलगाम पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी लोग शामिल हैं, उन पर तत्काल सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए. इससे पहले दलित होने की वजह से अमन गौतम की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई, लेकिन उनके परिवार से मिलने पर मुख्यमंत्री ने उनके साथ भेदभाव किया.


यह भी पढ़ें : लखनऊ पुलिस की कस्टडी में मौत: लॉकअप में तड़पता रहा मोहित, VIDEO आया सामने, थानेदार समेत 4 पर मुकदमा, सस्पेंड

यह भी पढ़ें : लॉकअप में व्यापारी की मौत मामला: मोहित के सिर, हाथ, कमर और पीठ पर मिले चोट के निशान, विपक्ष ने सरकार को घेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.