देहरादून: प्रदेश में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद निकाय चुनाव और बदरीनाथ व मंगलौर विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने मतदाता सूची को लेकर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों से उन लोगों के नाम गायब कर दिए गए हैं, जो कांग्रेस समर्थक हैं.
प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें बताया गया है कि प्रदेश के मंत्री और उनके परिवार से जुड़े लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब हो गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार निष्पक्ष चुनाव की बात तो करती है, लेकिन जिन क्षेत्रों में कांग्रेस की पकड़ है, वहां कई लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब हैं.
नवीन जोशी ने कहा कि कई वार्ड से मतदाता सूची में या तो नाम गायब कर दिए गए हैं या फिर गलत पते दर्शाए गए हैं. यह सब बीजेपी हार के डर से कर रही है. वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी आरोप लगाया है कि जानबूझकर मतदाता सूची से छेड़छाड़ की गई है.
जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने कहा कि मतदाता सूची को लेकर कुछ क्षेत्रों से उनके पास शिकायतें भी आ रही हैं. जिससे संबंधित उप जिला अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नगर निकाय निर्वाचक नामावलियों का पुनवलोकन कराने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बीएलओ के माध्यम से घर-घर सर्वे कराते हुए वोटर लिस्ट की कमियों को देखने के भी निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-