ETV Bharat / state

हिमाचल उपचुनाव में प्रियंका गांधी समेत ये नेता मांगेंगे प्रत्याशियों के लिए वोट, कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट - Congress Campaigners List

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 8:57 AM IST

हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग होनी है. कांग्रेस ने प्रदेश स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी के 40 स्टार प्रचारक हिमाचल में कांग्रेस की जीत की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Himachal CONGRESS CAMPAIGNERS LIST
कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. प्रदेश की हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के समाप्त होते ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने स्टार प्रचारकों की सूची केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दी है. इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, वेणुगोपाल, सचिन पायलट, आनंद शर्मा, सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित 40 नेता पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

उपचुनाव में कुल 19 नामांकन दर्ज

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ में होने जा रहे उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा. जिसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रकिया 21 जून को समाप्त हो चुकी है. इन तीनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रदेश के बड़े राजनीतिक दलों कांग्रेस और भाजपा सहित कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. जिसमें देहरा में 7, हमीरपुर में 4 व नालागढ़ में 8 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं.

इन स्टार प्रचारकों पर कांग्रेस की जिम्मेदारी

हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर जीत की जिम्मेदारी कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों के कंधों पर होगी. इसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा जल्द नालागढ़, देहरा और हमीरपुर में पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल आएंगे. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, सचिन पायलट, राजीव शुक्ला, सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, मनीष तिवारी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भूपेश बघेल, प्रताप सिंह बाजवा, विप्लव ठाकुर, आशा कुमारी, राज बब्बर, देवेंद्र सिंह हुड्डा, पवन खेड़ा व सुप्रिया श्रीनेत जैसे चर्चित नाम हैं.

इसके अलावा स्टार प्रचारकों की सूची में प्रवीण डावर, राजेश लिलोठिया, डीवीएस राणा, श्रीनिवास व राेहित चौधरी के नाम शामिल हैं. तीन विधानसभा सीटों पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, पूर्व मंत्री और विधायक भी चुनाव प्रचार का दायित्व संभालेंगे. इसमें विक्रमादित्य सिंह, हर्षवर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह, राजेश धर्माणी, यादवेंद्र गोमा, चंद्र कुमार, धनीराम शांडिल के अलावा ठियोग के विधायक एवं राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर, विधायक आरएस बाली, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, रामलाल ठाकुर, कुलदीप कुमार के नाम भी स्टार प्रचारकों के नाम भी सूची में शामिल हैं. जो तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मानेंगे.

ये भी पढे़ं: इसका वंशवाद वर्सेज उसका वंशवाद, CM सुक्खू की पत्नी को विधानसभा उपचुनाव का टिकट मिलने के बाद घर-घर चली चर्चा

शिमला: हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. प्रदेश की हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के समाप्त होते ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने स्टार प्रचारकों की सूची केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दी है. इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, वेणुगोपाल, सचिन पायलट, आनंद शर्मा, सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित 40 नेता पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

उपचुनाव में कुल 19 नामांकन दर्ज

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ में होने जा रहे उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा. जिसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रकिया 21 जून को समाप्त हो चुकी है. इन तीनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रदेश के बड़े राजनीतिक दलों कांग्रेस और भाजपा सहित कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. जिसमें देहरा में 7, हमीरपुर में 4 व नालागढ़ में 8 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं.

इन स्टार प्रचारकों पर कांग्रेस की जिम्मेदारी

हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर जीत की जिम्मेदारी कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों के कंधों पर होगी. इसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा जल्द नालागढ़, देहरा और हमीरपुर में पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल आएंगे. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, सचिन पायलट, राजीव शुक्ला, सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, मनीष तिवारी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भूपेश बघेल, प्रताप सिंह बाजवा, विप्लव ठाकुर, आशा कुमारी, राज बब्बर, देवेंद्र सिंह हुड्डा, पवन खेड़ा व सुप्रिया श्रीनेत जैसे चर्चित नाम हैं.

इसके अलावा स्टार प्रचारकों की सूची में प्रवीण डावर, राजेश लिलोठिया, डीवीएस राणा, श्रीनिवास व राेहित चौधरी के नाम शामिल हैं. तीन विधानसभा सीटों पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, पूर्व मंत्री और विधायक भी चुनाव प्रचार का दायित्व संभालेंगे. इसमें विक्रमादित्य सिंह, हर्षवर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह, राजेश धर्माणी, यादवेंद्र गोमा, चंद्र कुमार, धनीराम शांडिल के अलावा ठियोग के विधायक एवं राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर, विधायक आरएस बाली, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, रामलाल ठाकुर, कुलदीप कुमार के नाम भी स्टार प्रचारकों के नाम भी सूची में शामिल हैं. जो तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मानेंगे.

ये भी पढे़ं: इसका वंशवाद वर्सेज उसका वंशवाद, CM सुक्खू की पत्नी को विधानसभा उपचुनाव का टिकट मिलने के बाद घर-घर चली चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.