पटना: उद्योगपति गौतम अडाणी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस का प्रदर्शन रस्मअदायगी की तरह रहा. पूरा प्रदर्शन महज आधे घंटे के अंदर खत्म हो गया. कांग्रेसी 100 मीटर ही आगे बढ़ पाए थे कि उन्हें पुलिस ने रोक दिया और लौटा दिया. यह प्रदर्शन राज भवन तक जाना था. सबसे बड़ी बात यह रही कि इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कोई बड़े नेता नजर नहीं आए.
पटना में कांग्रेस का प्रदर्शन: बताया जाता है कि पुलिस ने सदाकत आश्रम से निकलने के बाद ही प्रदर्शनकारी को समझाया. प्रदर्शनकारी राज भवन जाने की मांग पर अड़े रहे. अंत में पुलिस ने प्रदर्शनकारी को वहीं रोक दिया. कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर नारा और अडानी की गिरफ्तारी की मांग करते नजर आए. मौके पर मौजूद युवा कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष ने कहा कि पूरे देश में अराजकता फैली हुई है. महंगाई बढ़ रही है. आम आदमी परेशान है, लेकिन केंद्र में बैठी हुई सरकार अडानी को आगे बढ़ा रहा है.
"उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर जिस तरह से विदेश में एक्शन हुआ है. निश्चित तौर पर अडानी की गिरफ्तारी होनी चाहिए और इसी मांग को लेकर आज राजभवन जा रहे थे. पुलिस ने रोक दिया है." -आशीष कुमार आशीष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
राज्यपाल को सौंपा मांग पत्र: उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो प्रतिनिधि राजभवन जाकर राज्यपाल महोदय को अपनी मांग पत्र सौंपा है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल से मिलकर उन्हें अवगत कराया गया कि किस तरह से अडानी के खिलाफ विदेश में वारंट जारी हुआ है. बावजूद इसके देश की मोदी सरकार उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें
युवा कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ 'हल्ला बोल', बढ़ी कीमतों पर गैस सिलेंडर की निकाली अर्थी