ETV Bharat / state

हरिद्वार में बिजली ने बढ़ाई टेंशन, पानी पर भी चढ़ा कांग्रेसियों का 'पारा', नगर निगम में किया धरना प्रदर्शन

Haridwar Municipal Corporation हरिद्वार में बढ़ती विद्युत दरों और पानी की समस्या को लेकर जिला कांग्रेस ने हल्ला बोला है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में हरिद्वार नगर निगम परिसर में धरना दिया और धामी सरकार पर परेशान करने का आरोप लगाया.

Etv Bharat
हरिद्वार में बिजली ने बढ़ाई टेंशन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 16, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 10:30 PM IST

हरिद्वार में बिजली ने बढ़ाई टेंशन

हरिद्वार: बढ़ती बिजली दर, पानी और सीवर समेत अन्य समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा आज हरिद्वार नगर निगम के परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया. इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा के शासन में प्रदेश की जनता बहुत त्रस्त है, क्योंकि ऊर्जा प्रदेश होने के बाद भी सरकार द्वारा लगातार विद्युत दरों में बढ़ोतरी की जा रही है. जिससे शहर की जनता पानी और सीवर की समस्या की परेशान है.

बढ़ती बिजली दर को लेकर सड़कों पर कांग्रेस: कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सरकार द्वारा बिजली की दरों पर विशेष टैक्स लगाने से राज्य की जनता परेशान है. वहीं, अगर हरिद्वार की बात करें तो पानी और सीवर की समस्या से हरिद्वार के लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं. इसके अलावा हरिपुर और शांतिकुंज के आसपास रहने वाली जनता नये बने फ्लाई ओवर पर रोड बंद किये जाने से परेशान है. जिससे आज सड़क पर प्रदर्शन किया गया है.

देहरादून में उपनल कर्मचारियों ने बोला हमला: बता दें कि इससे पहले देहरादून में उपनल कर्मचारियों ने समान कार्य समान वेतन और नियमितीकरण जैसी मांगों को लेकर सैनिक कल्याण मंत्री के न्यू केंट रोड स्थित आवास का घेराव किया था. इसी बीच सुरक्षा बल और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्क-मुक्की भी देखने को मिली. साथ ही उपनल कर्मचारियों का साथ देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आंदोलन में शामिल हुए और अपने आवास में 1 घंटे का मौन रखा.

हल्द्वानी में आशा कार्यकर्ताओं ने बोला हल्ला: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हल्द्वानी में आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. गुस्साए आशा वर्कर्स ने सरकार से सरकारी कर्मचारी घोषित करने और उचित मानदेय देने की मांग उठाई. साथ ही मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार में बिजली ने बढ़ाई टेंशन

हरिद्वार: बढ़ती बिजली दर, पानी और सीवर समेत अन्य समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा आज हरिद्वार नगर निगम के परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया. इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा के शासन में प्रदेश की जनता बहुत त्रस्त है, क्योंकि ऊर्जा प्रदेश होने के बाद भी सरकार द्वारा लगातार विद्युत दरों में बढ़ोतरी की जा रही है. जिससे शहर की जनता पानी और सीवर की समस्या की परेशान है.

बढ़ती बिजली दर को लेकर सड़कों पर कांग्रेस: कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सरकार द्वारा बिजली की दरों पर विशेष टैक्स लगाने से राज्य की जनता परेशान है. वहीं, अगर हरिद्वार की बात करें तो पानी और सीवर की समस्या से हरिद्वार के लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं. इसके अलावा हरिपुर और शांतिकुंज के आसपास रहने वाली जनता नये बने फ्लाई ओवर पर रोड बंद किये जाने से परेशान है. जिससे आज सड़क पर प्रदर्शन किया गया है.

देहरादून में उपनल कर्मचारियों ने बोला हमला: बता दें कि इससे पहले देहरादून में उपनल कर्मचारियों ने समान कार्य समान वेतन और नियमितीकरण जैसी मांगों को लेकर सैनिक कल्याण मंत्री के न्यू केंट रोड स्थित आवास का घेराव किया था. इसी बीच सुरक्षा बल और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्क-मुक्की भी देखने को मिली. साथ ही उपनल कर्मचारियों का साथ देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आंदोलन में शामिल हुए और अपने आवास में 1 घंटे का मौन रखा.

हल्द्वानी में आशा कार्यकर्ताओं ने बोला हल्ला: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हल्द्वानी में आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. गुस्साए आशा वर्कर्स ने सरकार से सरकारी कर्मचारी घोषित करने और उचित मानदेय देने की मांग उठाई. साथ ही मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 16, 2024, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.