ETV Bharat / state

रोहतक में कांग्रेस का प्रदर्शन, बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों की गिरदावरी की मांग, दीपेंद्र हुड्डा ने अधिकारियों को दी चेतावनी - बारिश से खराब फसल मुआवजा

Congress protest in Rohtak: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से गेहूं और सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है. अब किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में बारिश से खराब फसल के मुआवजे की मांग को लेकर रोहतक में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधा.

Congress protest in Rohtak
Congress protest in Rohtak
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 7, 2024, 4:08 PM IST

रोहतक में कांग्रेस का प्रदर्शन, बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों की गिरदावरी की मांग

रोहतक: बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर रोहतक में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदर्शन की अगुवाई की. उन्होंने डीसी के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को किसानों की मांगों का ज्ञापन सौंपा. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों की तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने की घोषणा करें.

'बारिश से खराब फसल का मुआवजा देने की मांग': उन्होंने कहा कि बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेशभर में किसानों को भारी नुकसान हुआ है. पिछले सीजन में प्राकृतिक आपदा की वजह से खराब हुई फसलों का मुआवजा भी किसानों को नहीं मिला है. लिहाजा सरकार बिना देरी किए किसानों के लिए मुआवजा जारी करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह किसान विरोधी सरकार साबित हुई है. किसान पर दोहरी मार पड़ रही है.

'जल्द मुआवजे की घोषणा करें सरकार': दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कहीं बीमा कंपनियों की मनमानी है, तो कभी मौसम की मार है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों के खाते से प्रीमियम काटने की तारीख तो निश्चित है, लेकिन किसानों को मुआवजा देने की कोई तारीख तय नहीं है. ये सरकार केवल मुआवजे की घोषणा करें. आने वाले समय में चुनाव जीतने के बाद सत्ता में आते ही कांग्रेस किसानों को मुआवजा देने का काम करेगी, क्योंकि अब चुनाव सिर पर हैं.

'दीपेंद्र ने अधिकारियों को दी चेतावनी': दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा किसान विरोधी नीतियों को लेकर काम कर रही है. दीपेंद्र हुड्डा ने अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि वो गिरदावरी के दौरान 20-24 प्रतिशत नुकसान के मामले में ना उलझाएं. किसानों के पक्ष में गिरदावरी करके नुकसान का रिकॉर्ड तैयार करें और उचित मुआवजा दिलवाने का काम करें. अगर, कोई अधिकारी किसानों के पक्ष में गिरदावरी रिपोर्ट नहीं बनाएगा, तो उसको कांग्रेस सत्ता में आने के बाद देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों पर बरपाया कहर, गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान

ये भी पढ़ें- गेहूं की फसल में पीला रतुआ रोग लगने से किसान परेशान, कृषि वैज्ञानिकों ने बताया बचाव का तरीका

रोहतक में कांग्रेस का प्रदर्शन, बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों की गिरदावरी की मांग

रोहतक: बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर रोहतक में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदर्शन की अगुवाई की. उन्होंने डीसी के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को किसानों की मांगों का ज्ञापन सौंपा. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलों की तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने की घोषणा करें.

'बारिश से खराब फसल का मुआवजा देने की मांग': उन्होंने कहा कि बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेशभर में किसानों को भारी नुकसान हुआ है. पिछले सीजन में प्राकृतिक आपदा की वजह से खराब हुई फसलों का मुआवजा भी किसानों को नहीं मिला है. लिहाजा सरकार बिना देरी किए किसानों के लिए मुआवजा जारी करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह किसान विरोधी सरकार साबित हुई है. किसान पर दोहरी मार पड़ रही है.

'जल्द मुआवजे की घोषणा करें सरकार': दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कहीं बीमा कंपनियों की मनमानी है, तो कभी मौसम की मार है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों के खाते से प्रीमियम काटने की तारीख तो निश्चित है, लेकिन किसानों को मुआवजा देने की कोई तारीख तय नहीं है. ये सरकार केवल मुआवजे की घोषणा करें. आने वाले समय में चुनाव जीतने के बाद सत्ता में आते ही कांग्रेस किसानों को मुआवजा देने का काम करेगी, क्योंकि अब चुनाव सिर पर हैं.

'दीपेंद्र ने अधिकारियों को दी चेतावनी': दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा किसान विरोधी नीतियों को लेकर काम कर रही है. दीपेंद्र हुड्डा ने अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि वो गिरदावरी के दौरान 20-24 प्रतिशत नुकसान के मामले में ना उलझाएं. किसानों के पक्ष में गिरदावरी करके नुकसान का रिकॉर्ड तैयार करें और उचित मुआवजा दिलवाने का काम करें. अगर, कोई अधिकारी किसानों के पक्ष में गिरदावरी रिपोर्ट नहीं बनाएगा, तो उसको कांग्रेस सत्ता में आने के बाद देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों पर बरपाया कहर, गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान

ये भी पढ़ें- गेहूं की फसल में पीला रतुआ रोग लगने से किसान परेशान, कृषि वैज्ञानिकों ने बताया बचाव का तरीका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.